संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी कैंप में न जाने का फैसला किया जिसके बाद उन्हें केरल टीम से भी बाहर होना पड़ा. लेकिन इसका उन्हें और ज्यादा नुकसान हो सकता है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर बैटर टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से बाहर हो सकता है. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेला. सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी की प्रोबेबल लिस्ट में रखा गया था जिसमें कुल 30 खिलाड़ी थे. ऐसे में केरल की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया.
केरल की टीम ने दो अभ्यास मैच खेले जिसके बाद सलमान नजीर को टीम का कप्तान बनाया गया. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि सैमसन ने साल 2023 दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था. बीसीसीआई इस बात को लेकर बिल्कुल सख्त है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है तो उसे हर हाल में डोमेस्टिक खेलना होगा. सैमसन भले ही टी20 फॉर्मेट में टीम में शामिल होने के सबसे पहले दावेदार हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अब उनका शामिल होना मुश्किल लग रहा है. सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ बैटिंग करते नजर आएंगे.
पीटीआई कि रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि केएल राहुल को वनडे में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर नहीं देखा जा रहा है. राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे कीपिंग की थी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में इस ये खिलाड़ी शायद ही विकेट के पीछे नजर आए.
पंत और जुरेल बन सकते हैं विकेटकीपर
ऐसे में विकेटकीपर का स्लॉट खाली है और ऋषभ पंत इसके सबसे बड़ा दावेदार हैं. हालांकि दूसरे विकेटकीपर के लिए जंग देखने को मिल सकती है. इसमें ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और इशान किशन के बीच टक्कर हो सकती है. वर्तमान में इस जंग को जुरेल जीतते हुए नजर आ रहे हैं.
इशान किशन की बात करें तो इशान ने 27 वनडे खेले हैं और 933 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 42 के ऊपर है. इस बल्लेबाज ने एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक ठोके हैं. लेकिन फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनके पास बीसीसीआई का सालाना कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. किशन के लिए विजय हजारे ट्रॉफी शानदार रही थी. इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में 316 रन ठोके थे. इसमें एक शतक भी शामिल है.
जुरेल की बात करें तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि पंत और जुरेल को ही अंत में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो विकेटकीपर के तौर पर चुना जाएगा.
ये भी पढ़ें: