आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी फॉर्म में चल रही है. पहले पाकिस्तान और उसके बाद बांग्लादेश की टीम को रौंदकर न्यूजीलैंड की टीम ने अब सेमीफाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र ने इंजरी के बाद वापस आते ही अपने वनडे करियर का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक ठोका. जिससे बांग्लादेश को पांच विकेट की हार मिली. जबकि इसके साथ पाकिस्तान की टीम भी बाहर हो गई है.
118 पर बांग्लादेश के गिरे 5 विकेट
रावलपिंडी के मैदान में बांग्लादेश की टीम सही शुरुआत नहीं कर सकी. उसके सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन 24 गेंद में 24 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले मेंहदी हसन मिराज (13), तौहीद ह्रदय (7), मुशफिकुर रहीम (2) और महमुदुल्लाह (4) कुछ ख़ास नहीं कर सके.जिससे बांग्लादेश के 118 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद लेकिन जाकिर अली और सलामी बल्लेबाज व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम को संभाला.
शांतो और जाकिर ने कराई वापसी
कप्तान शांतो ने 110 गेंद में नौ चौके से 77 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा जाकिर अली ने 55 गेंद में 45 रन बनाए. जिससे बांग्लादेश की टीम ने 200 का टोटल पार किया और 50 ओवरों में नौ विकेट पर 236 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट माइकल ब्रेसवेल ने झटके.
रचिन के शतक से जीती न्यूजीलैंड
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 72 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद हेड इंजरी से उबरकर वापसी करने वाले रचिन रवीन्द्र ने मोर्चा संभाला. रचिन ने टॉम लाथम के साथ टीम को जीत की तरफ बढ़ाया. जिससे रचिन ने 105 गेंद में 12 चौके और एक छक्के से 112 रन बनाए.रचिन के शतक के अलावा 76 गेंद में तीन चौके से 55 रन टॉम लाथम ने बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 46.1 ओवरों में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर बांग्लादेश को पांच विकेट से मात दी. अब बांग्लादेश की हार से पाकिस्तान टीम भी सेमीफाइनल से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का डर, पूरा पाकिस्तान हाई अलर्ट पर, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा