पाकिस्तान के इन 11 दिग्गजों ने सिर्फ एक-एक लाइन में बाबर आजम समेत मोहम्मद रिजवान की पूरी टीम की धज्जियां उड़ाकर रख दीं

पाकिस्तान के इन 11 दिग्गजों ने सिर्फ एक-एक लाइन में बाबर आजम समेत मोहम्मद रिजवान की पूरी टीम की धज्जियां उड़ाकर रख दीं
मैच के बाद शाहीन अफरीदी से हाथ मिलाते विराट कोहली

Highlights:

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से तकरीबन बाहर है

पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने अब टीम पर हमला बोला है

भारत ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि आईसीसी इवेंट में दोनों देशों के बीच जब भी टक्कर होगी भारत ही हमेशा बाजी मारेगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटा दी. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. वहीं पाकिस्तान की टीम अब लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. भारत के लिए जीत का हीरो  विराट कोहली रहे. विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन ठोके और टीम को जीत दिला दी. इस जीत के बाद पाकिस्तान के 11 पूर्व क्रिकेटरों ने टीम और पीसीबी पर हमला बोला है. कई ने तो यहां तक कह दिया कि इस टीम को पूरी तरह बदल देना चाहिए.

यहां पढ़ें पाकिस्तान के 11 पूर्व क्रिकेटरों के बयान

वसीम अकरम

भारत ने पहले 10 ओवरों में 11 बाउंड्री लगाई. पाकिस्तान ने पहले 20 ओवरों में 11 बाउंड्री लगाई." "मैच वहीं खत्म हो गया था. उन्होंने (चयनकर्ताओं ने) जो टीम चुनी है, मुझे नहीं पता कि वे क्या सोच रहे थे. सोच रहे थे कि खुशदिल शाह और सलमान अली आगा अच्छे खिलाड़ियों को आउट कर सकते हैं

वकार यूनिस

हमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद है. लेकिन बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे और जब आप पर्याप्त रन नहीं बनाते हैं तो यही होता है." "आप चीजों को बहुत अधिक आजमाते हैं. गेंदबाजी में अनुशासन की आवश्यकता है. भारतीय गेंदबाज अनुशासित थे. हमारी गेंदबाजी में पर्याप्त अनुशासन नहीं था. "यह समझाना मुश्किल है कि क्या हुआ. आज बाबर अच्छा खेल रहा था. एक बार जब वह आउट हो गया, तो रिजवान अंदर चला गया, पहली गेंद पर धमाका, चौका. इरादा वही था, ऐसा लग रहा था कि हम अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे. मैं ईमानदारी से नहीं जानता कि उसके बाद क्या हुआ. मुझे नहीं लगता कि कोई जानता है कि क्या हुआ.

शोएब मलिक 

ये 4-4 ओवरों के बैटर्स और गेंदबाज हैं. वनडे क्रिकेट में आप इस तरह के खिलाड़ियों के साथ मैच नहीं जीत सकते हैं. हमारे पास टी20 में ताकत है लेकिन मुझे नहीं पता हम इस ताकत को लंबे फॉर्मेट में कैसे बढ़ाएं.

शोएब अख्तर 

मैं (भारत से हार से) बिल्कुल भी निराश नहीं हूं क्योंकि मुझे पता था कि क्या होगा. आप पांच गेंदबाजों का चयन नहीं कर सकते, पूरी दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है... आप दो ऑलराउंडर के साथ जाते हैं लेकिन यह सिर्फ दिमागहीन और नासमझ प्रबंधन है. मैं वास्तव में निराश हूं.'

मोहम्मद हफीज

साल 2023 में एशिया कप शुरू हुआ, हमारी उम्मीद शाहीन, नसीम और हारिस थे. ये तीनों अब फेल हो चुके हैं. साल 2023 में भी ये फेल हुए थे और साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी और अब इस बार भी. अब हमें इन तीनों से आगे बढ़ने की जरूरत है. हमें मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, वसीम जूनियर और मीर हमजा को लाना चाहिए.

राशिद लतीफ

टीम कमाल तभी करेगी जब चेयरमैन सही होगा. जो लग वहां बैठे हैं उनका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. आप स्टेडियम बड़े बना दो लेकिन आप क्रिकेट के बारे में नहीं जानते तो क्या फायदा. आपको ऊपर से सबकुछ बदलना होगा, खिलाड़ियों को बाहर करना होगा, तभी बदलाव होगा.

रमीज राजा

रमीज राजा ने विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि, आप जब विराट कोहली को देखते हो तब आपको पता चलता है कि ये इतना बड़ा खिलाड़ी क्यों है. उसने बड़े शॉट खेले, सिंगल लिए और स्थिति के अनुसार खेला. वो स्थिति के हिसाब से आगे बढ़ता गया. वो मतलबी नहीं है. उसे पता है उसे अपनी टीम के लिए क्या करना है.

बासित अली

मेरा दिल नहीं कर रहा मैच पर बात करने का. भारत ने साबित कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं. किसी भी समय नहीं लगा सिवाए 10 ओवर के. मैंने कान पकड़ ली इनकी फील्डिंग देखकर. कप्तान का छोड़ ही दो. हम 50 साल पीछे हैं क्रिकेट में भारत के मुकाबले. विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट से मोहब्बत करता है. वो दौड़ के रन बना देता है.

कामरान अकमल

हमारी टीम बेहद कमजोर हो चुकी है. हमें पहले जिम्बाब्वे- आयरलैंड के खिलाफ खेलना चाहिए और जीतने के बाद हमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहिए. हमारा सिस्टम एकदम कमजोर हो चुका है और इसके पीछे मैनेजमेंट है.

अहमद शहजाद

पाकिस्तान क्रिकेट में सिफारिशें चलती हैं. हम सबकुछ बताएंगे. एक ही खेल पाकिस्तान में रह गया था और वो क्रिकेट था लेकिन अब वो भी खत्म है. आपने इसका जनाजा निकाल दिया. इससी बुरी हालत मैंने इस टीम की नहीं देखी. ये 6-8 खिलाड़ियों का टोला है. ये किसी युवा को आने नहीं देते. ये ग्रुप में रहते हैं. बाबर आजम जिम्मेदार हैं. 

मोहम्मद आमिर

मैं मीडिया के सामने कहना चाहता हूं कि एक लीडर सबकुछ करता है और वही अहम होता है. वो युवाओं को आगे लेकर चलता है. पाकिस्तान टीम में लीडरशिप की कमी है. हमारे सीनियर सही नहीं हैं. मैं इसलिए पुराने क्रिकेटर्स की इज्जत करता हूं.
 

ये भी पढ़ें: 

शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम और वकार यूनुस ने पाकिस्तान की इज्जत उतारी, कहा- बिना दिमाग का रिजवान... ये बस 4-4 ओवर के खिलाड़ी हैं

रिजवान की टीम का हाल देख पाकिस्तानी फैन ने उठाया बड़ा कदम, बीच मैच में पहनी टीम इंडिया की जर्सी, करने लगा भारत का सपोर्ट, देखें गजब VIDEO

'पैसे नहीं मिलते तो मैं पाकिस्तान क्रिकेट की बात तक नहीं करता', भारत से हार के बाद आगबबूला हुए शोएब अख्तर, कहा- मैं अपना समय बर्बाद क्यों करूं