भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मात दी थी. दुबई में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली के शतक और कुलदीप यादव की कमाल की बॉलिंग के दम पर टीम इंडिया ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. इस नतीजे के बाद इंग्लैंड के माइक आथर्टन, नासिर हुसैन समेत कई लोगों ने कहा कि भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा और उसे इसका फायदा हो रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मैच से पहले पाकिस्तान टीम के हेड कोच आकिब जावेद से भी इस बारे में सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेलने का एडवांटेज तो होता है लेकिन उनकी टीम सिर्फ इस वजह से नहीं हारी.
आकिब जावेद ने 26 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'भारत किसी कारण से दुबई में है. निश्चित रूप से जब आप सारे मैच एक ही वेन्यू पर खेलते हैं तो उसका एडवांटेज होता है लेकिन हम इस वजह से उनके सामने नहीं हारे.हम इस वजह से नहीं हारे कि वे एक ही होटल में थे या एक ही पिच पर खेल रहे थे. हमारे लिए वह पिच नई नहीं थी. हमारे आने से पहले उन्होंने उस पिच 10 मैच थोड़े ही खेल लिए थे. हमारी हार के दूसरे बहुत से कारण हैं.'
अनुभव की कमी से हारा पाकिस्तान?
आकिब जावेद का कहना है कि भारत की तुलना में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है. यह हार की एक वजह है. उन्होंने कहा, 'जब पाकिस्तान और भारत खेल रहे होते हैं तब यह क्रिकेट से बढ़कर होता है. नंबर्स बताते हैं कि इस भारतीय टीम के पास काफी अनुभव था. कुल मिलाकर उन्होंने 1500 वनडे खेले जबकि पाकिस्तान की बात करें तो हम नीचे हैं. इस टीम ने कुल 400 मैच ही खेले हैं. इस टीम में बाबर (आजम) ही सबसे अनुभवी है जिसने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. फिर (मोहम्मद) रिजवान और शाहीन (अफरीदी) के नाम आते हैं. बाकी किसी ने 30 से ऊपर मैच नहीं खेले. इसलिए जब आप बात कहते हैं कि यह एक मैच से बढ़कर है तब अनुभव काम आता है. इसमें कोई शक नहीं है कि अनुभव की कमी थी. टीम में नए खिलाड़ी थे और हम उम्मीदों के हिसाब से नहीं खेले.'
ये भी पढ़ें