Champions Trophy में फिसड्डी रहने पर भी पाकिस्तान को मिलेंगे करोड़ों रुपये, जानिए क्यों मोहम्मद रिजवान की टीम को दिए जाएंगे पैसे

Champions Trophy में फिसड्डी रहने पर भी पाकिस्तान को मिलेंगे करोड़ों रुपये, जानिए क्यों मोहम्मद रिजवान की टीम को दिए जाएंगे पैसे
Pakistan's Mohammad Rizwan leads the team talk during their Champions Trophy 2025 clash against Pakistan

Highlights:

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 60 करोड़ रुपये की इनामी रकम का ऐलान किया था.

पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सातवें-आठवें नंबर पर रहेगी.

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ग्रुप ए में चौथे स्थान पर रही.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बिना कोई मैच जीते बाहर हो गया लेकिन उसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मोटी धनराशि मिलेगी. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम ग्रुप ए का हिस्सा थी और यहां पर वह चार टीमों में चौथे नंबर पर रही. उसे तीन में से दो मैचों में हार मिली तो एक मैच बारिश के चलते धुल गया. इससे पाकिस्तान जो डिफेंडिंग चैंपियन व मेजबान के रूप में खेल रहा था वह खाली हाथ बाहर हो गया. ग्रुप बी के सभी मैच होने के बाद तय होगा कि वह इस टूर्नामेंट में आठों टीमों में सातवें या आठवें किस नंबर पर रहेगा. इसके बावजूद उसे आईसीसी की तरफ से करीब 2.30 करोड़ रुपये मिलेंगे.

पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी जादू बिखेरने में नाकाम रही और फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. लेकिन उसे चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने और सातवें-आठवें नंबर पर रहने के चलते एक तय रकम मिलेगी. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये की इनामी रकम का ऐलान किया था. इसमें सभी आठों टीमों को टूर्नामेंट में उनकी पॉजीशन के हिसाब से पैसे दिए जाते. साथ ही उन्हें इस इवेंट में खेलने की रकम भी तय की गई थी. इसके तहत जो टीमें सातवें या आठवें नंबर पर रहेंगी उन्हें आईसीसी एक लाख 40 हजार डॉलर देगा. वहीं हिस्सा लेने के लिए हरेक टीम को शर्तिया एक लाख 25 हजार डॉलर दिए जाएंगे. यह रकम मिलाकर भारतीय मुद्रा में 2.30 करोड़ रुपये होती है. 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे

 

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी लगभग साढ़े 19 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. फाइनल में जो टीम हारेगी उसे 1.12 मिलियन डॉलर यानी 10 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे. वहीं सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीमों को पांच लाख 60 हजार डॉलर यानी 48.90 लाख रुपये के करीब मिलेंगे.