टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मुकाबले से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है. युवराज सिंह ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. आईसीसी इवेंट की जब जब शुरुआत होती है विराट कोहली चर्चा का विषय रहते हैं. युवराज सिंह ने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के करियर में उतार- चढ़ाव लगा रहता है. कोहली हर फॉर्मेट में टॉप क्लास खेलते हैं. ऐसे में वो इस दौर के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं.
स्टार स्पोर्ट्स शो पर बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि, मैं उसे किंग कोहली कहता हूं. वो कुछ सालों से महाविराट रहा है. फॉर्म की अगर बात करें तो पिछले 15-18 सालों के करियर में उतार- चढ़ाव लगा रहा है. लेकिन आपको उनका ग्राफ देखना चाहिए. वो हमारी सदी के सभी फॉर्मेट में बेस्ट खिलाड़ी हैं. उनकी कोई तुलना नहीं है.
बता दें कि विराट कोहली ने पिछले कुछ समय से फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने 100 रन ठोके लेकिन इसके बाद वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. बल्ले के साथ वो कुछ खास नहीं कर पाए. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक ठोका. फाइनल मैच में 52 रन ठोके.
रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगीय दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 20 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान को मिलेगा फायदा
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला महामुकाबला भी दुबई के स्टेडियम में ही खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच 23 फरवरी को होगा. इस मैच से ठीक पहले युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी को फायदा होगा. साल 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ने कहा कि दुबई की कंडीशन पाकिस्तान के लिए फायदे का सौदा साबित होगी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम और दूसरे देश अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेंगी. वहीं टीम इंडिया दुबई के मैदान पर अपने मुकाबले खेलेगी.
ये भी पढ़ें:
फखर जमां की चोट पर पीसीबी ने दी डराने वाली अपडेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान पर टूटा आफत का पहाड़