पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सबसे अहम जानकारी दी. नकवी ने कहा कि आईसीसी के साथ होने वाली मीटिंग रद्द हो गई है जिसके चलते अब टूर्नामेंट का भविष्य खतरे में है. चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती शेड्यूल के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक किया जाएगा जो पाकिस्तान में होगा. लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने साफ कह दिया कि वो भारत को किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं भेजेगा क्योंकि वहां की सिक्योरिटी पर बोर्ड को भरोसा नहीं है.
लाहौर में मीडिया से बातचीत के दौरान नकवी ने कहा कि आईसीसी मीटिंग में देरी हो रही है और अपडेट्स जल्द ही सभी के साथ शेयर कर दिए जाएंगे. हमें आज आईसीसी के साथ मीटिंग करनी थी लेकिन अब रद्द कर दिया गया है.
हम अपनी जनता को निराश नहीं करेंगे: नकवी
नकवी ने आईसीसी और बीसीसीआई को लेकर आगे कोई अपडेट नहीं दी और कहा कि हम अपने देश को निराश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल वो कोई भी ऐसी जानकारी नहीं देना चाहता जो बाद में बदल जाए. इससे सबकुछ तभी तय होगा जब पाकिस्तान क्रिकेट और आईसीसी के बीच मीटिंग होगी. नकवी ने कहा कि फिलहाल बातचीत जारी है. अगर आईसीसी आगे बढ़ता है तो क्रिकेट भी आगे बढ़ेगा. लेकिन अगर आईसीसी ने धोखा दिया तो पूरी दुनिया देखेगी.
नकवी ने कहा कि पाकिस्तान की बातचीत अब तक पॉजिटिव रही है लेकिन वो नए आईसीसी चीफ जय शाह को लेकर कोई बयान नहीं देना चाहते हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज साल 2012 में खेली गई थी. इसके बाद से अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में ही दोनों टीमों के बीच टक्कर होती है.
पाकिस्तान ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. ऐसे में कहा जा रहा था भारत भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आएगा लेकिन ऐसा नहीं होगा. कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा जिसमें भारत अपने मुकाबले दुबई में खेल सकता है.
ये भी पढ़ें
- Mitchell Marsh-Virat Kohli Controversy : मिचेल मार्श को नॉटआउट देने पर अंपायर से भिड़े कोहली तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो सफाई, जानें क्या है मामला?
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए 155 की रफ्तार वाला बॉलर करा रहा टीम इंडिया को तैयारी, 21 रुपये लेकर घर से निकला, 4 साल तक श्मशान में रहा