आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 264 रन का टोटल बनाया. इस दौरान स्टीव स्मिथ जब 73 रन पर बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे. तभी मोहम्मद शमी ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया और इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के मुंह से गाली निकली और वह जोश में जश्न मनाते नजर आए. गंभीर के रिएक्शन का यही वीडियो अब सामने आया है.
स्टीव स्मिथ के आउट होने पर गंभीर ने क्या किया ?
दरअसल, टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली ऑस्ट्रेलिया के 144 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन एक छोर पर स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी. पारी के 37वें ओवर में जब शमी गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने अपनी चौथे फुलटॉस गेंद पर स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिससे स्मिथ 96 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 73 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां मैदान में जश्न मना रहे थे वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच गौतम गंभीर ने जोश में शायद गाली बक दी और उनकी इसी हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है.
भारत को मिला 265 रन का लक्ष्य
वहीं मैच की बात करें तो ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए. इसके बाद स्मिथ ने 73 रन तो अंत में एलेक्स कैरी ने 57 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवरों में ऑलआउट होने तक 264 रन बनाए. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट शमी और दो-दो विकेट जडेजा व वरुण चक्रवर्ती ने झटके. अब भारत को जीत के लिए 264 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-