चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पहली हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल तो रोहित शर्मा ने खुद पर उतारा गुस्‍सा, फिर हाथ जोड़कर मांगी माफी, Video

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पहली हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल तो रोहित शर्मा ने खुद पर उतारा गुस्‍सा, फिर हाथ जोड़कर मांगी माफी, Video
अक्षर पटेल से माफी मांगते रोहित शर्मा

Highlights:

अक्षर पटेल हैट्रिक से चूके.

हैट्रिक बॉल पर रोहित शर्मा ने टपकाया कैच.

भारतीय कप्‍तान ने अक्षर ने माफी मांगी.

रोहित शर्मा के कारण अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की पहली हैट्रिक लेने से चूक गए. जिसके बाद भारतीय कप्‍तान ने खुद पर गुस्‍सा उतारा और हाथ जोड़कर अक्षर से माफी मांगी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम पर भारतीय गेंदबाजों का कहर बरपा. बांग्‍लादेश ने 35 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद 9वें ओवर में अटैक पर अक्षर पटेल आए. उन्‍होंने अपने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर दो  विकेट लिए. हैट्रिक बॉल पर उन्‍होंने जाकेर अली को फंसा लिया था,  मगर स्लिप में खड़े रोहित से कैच छूट गया. जिसके बाद उन्‍होंने गुस्‍से में तीन से चार बार मैदान पर अपना हाथ मारा और फिर अक्षर से हाथ जोड़कर माफी मांगी. 

अक्षर ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर तंजिद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. तंजिद 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अगली गेंद पर उन्‍होंने मुशफिकुर रहीम का शिकार किया. रहीम को भी उन्‍होंने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. रहीम गोल्‍डन डक हुए. चौथी गेंद, जो उनकी हैट्रिक बॉल थी, उस पर जाकेर अली  को फंसाया. 

अक्षर की इस गेंद पर जाकेर अली के बल्‍ले का किनारा लगा और गेंद फर्स्‍ट स्लिप में चली गई, जो सीधा कैच था, मगर रोहित के हाथों से गेंद छूट गई. कैच टपकाने से रोहित खुद पर ही भड़क गए और मैदान पर अपना गुस्‍सा निकला. इसके बाद उन्‍होंने अक्षर से माफी मांगी.  बांग्‍लादेश ने 9 ओवर तक 36 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. 


बांग्‍लादेश ने पावरप्‍ले में पांच विकेट पर 39 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शुरुआती 10 ओवर में चौथी बार सबसे ज्‍यादा विकेट गिरे. चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआती 10 ओवर में सबसे ज्‍यादा गंवाने का रिकॉर्ड भी बांग्‍लादेश के ही नाम है. साल 2002 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन पर छह विकेट गंवाए थे. 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI से बाहर करने की वजह बता दी, जिसे सुनकर बांग्लादेशी टीम के हाथ-पांव फूल जाएंगे

BREAKING : IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, डेब्यू में शतक ठोकने वाला टीम में शामिल

रोहित शर्मा का रिटायरमेंट की खबरों के बीच इमोशनल Video, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले बोले- अब समय आ गया है कि...