Rohit Sharma Future Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. जिससे टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ रीव्यू मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने भविष्य पर बड़ी अपडेट दी, जो कि मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आया है.
रोहित शर्मा ने भविष्य पर दी बड़ी अपडेट
ऑस्ट्रेलयाई दौरे पर मिलने वाली हार पर मीटिंग में समीक्षा हुई और गंभीर व कप्तान रोहित से कई सवाल बीसीसीआई के पदाधिकारी व सेलेक्टर्स ने किए. दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने अपने भविष्य और कप्तानी को लेकर बोर्ड को स्पष्ट जवाब दे दिया है. रोहित ने बताया कि वह अगले दो से तीन महीन और कप्तानी करेंगे. इसके बाद बोर्ड को अपना भविष्य के बारे में विकल्प तैयार कर लेना चाहिए.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर काफी कुछ निर्भर
रोहित शर्मा के इस बयान से साफ़ है कि फरवरी माग में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बाद रोहित का भविष्य टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही तय होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया फिर जून माह में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
सिडनी टेस्ट के दौरान उठी थी रोहित के संन्यास के चर्चा
37 साल के हो चुके रोहित शर्मा की बात करें तो जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच से खुद को दूर रखा था तो सभी फैंस उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कयास लगाने लगे थे. इस पर रोहित शर्मा ने खुद सामने आकर बताया कि वह रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं और कहीं नहीं जा रहे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रिजल्ट काफी खराब रहने के बाद अब रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को हर हाल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर फिर से दमखम दिखाना चाहेंगे. रोहित शर्मा भारत के लिए 265 वनडे मैच में 10866 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें