आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चार मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाना है. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलकर जीत हासिल कर रही है तो इस बात से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जमकर मिर्ची लगी और उन्होंने भारत के दुबई में खेलने पर सवाल खड़ा कर दिया. जिसका जवाब देते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
देखिये पहली बात तो हम खुद नहीं जानते हैं कि कौन सी पिच पर मैच खेला जाना है. लेकिन जो भी होगा हमें उस चैलेंज के हिसाब से खुद को ढालना होगा.
वहीं रोहित शर्मा ने दुबई में होने वाले मैचों को लेकर आगे कहा,
ये हमारा घर नहीं बल्कि ये दुबई है. हम यहां पर बहुत अधिक मैच नहीं खेलते हैं. इसलिए ये हमारे लिए भी नया अनुभव है.