'तीन साल पहले इस मैदान पर जो कुछ भी हुआ, वो मेरे लिए ...', चैंपियंस ट्रॉफी में अपने धमाकेदार डेब्‍यू के बाद इमोशनल हुए वरुण चक्रवर्ती

'तीन साल पहले इस मैदान पर जो कुछ भी हुआ, वो मेरे लिए ...',  चैंपियंस ट्रॉफी में अपने धमाकेदार डेब्‍यू के बाद इमोशनल हुए वरुण चक्रवर्ती
प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए थे.

दुबई में इससे पहले उनकी कुछ खराब यादें जुड़ी थी.

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दिलाने के मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती काफी इमोशनल हो गए. उन्‍होंने दुबई से जुड़े अपने बुरे सपने पर खुलकर बात की. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्‍यू मैच था और इस टूर्नामेंट में पहले मैच ही मुकाबले में उन्‍होंने 5 विकेट लेकर भारत को 44 रन से जीत दिला दी. इस जीत के बाद उन्‍होंने दुबई से जुड़ी अपनी बुरी याद को भी मिटा दिया. 

दरअसल इस मैच से पहले दुबई के मैदान से चक्रवर्ती की कुछ खास यादें नहीं जुडी है.वो इस मैदान पर 2021 में भारत के लिए  टी20 विश्व कप 2021 खेले थे. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली वर्ल्‍ड कप हार में वह विकेट से चूक गए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्‍हें कोई सफलता नहीं मिला थी और फिर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. काफी आलोचनाओं के बावजूद 26 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले चक्रवर्ती ने हार नहीं मानी.उनकी कड़ी मेहनत ने तीन साल से अधिक समय बाद इस मैदान से उन्‍हें अच्‍छी यादें भी दे दी. 

घबराये हुए थे चक्रवर्ती

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच विनिंग के बाद चक्रवर्ती ने स्वीकार किया कि वह घबराये हुए थे,  लेकिन कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने उनकी घबराहट को शांत करने में मदद की. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में चक्रवर्ती ने कहा- 

2021 में मेरा यहां एक शानदार टूर्नामेंट नहीं था,लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन परिणाम हमारे हिसाब से नहीं थे.अभी यह अच्छा लग रहा है और टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है. संयोजन बहुत अच्छे से सेट हो गए हैं, इसलिए यह अच्छा लग रहा है. 

उन्होंने कहा- 

हां, निश्चित रूप से मैं अपने पहले स्पैल में थोड़ा नर्वस था, क्योंकि पिछली चीजें भावनाएं और सब कुछ, जो तीन साल पहले इस मैदान पर हुआ था.यह मेरे साथ खेल रहा था और मैं इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था,लेकिन विराट भाई, रोहित और यहां तक ​​कि हार्दिक भी मुझे शांत रहने के लिए कह रहे थे.वे मेरे पास आ रहे थे और मुझसे बात कर रहे थे.इससे वास्तव में मदद मिली.


वरुण ने आगे कहा- 

50 ओवर फॉर्मेट  की तुलना में टी20 पूरी तरह से अलग है और यह मैं विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दो सालों में खेलने के दौरान समझ पाया और इससे मुझे यह समझने में वास्तव में मदद मिली कि मैं अपनी इनकमिंग डिलीवरी,आउटगोइंग डिलीवरी, स्‍ट्रेट वन या टॉप स्पिन - जो भी हो, कब कर सकता हूं, लेकिन इससे मुझे यह समझ में आया कि मुझे कब कैसी गेंदबाजी करनी है.यह टी20 में मेरे से पूरी तरह से अलग है.


न्‍यूलीजैंड के खिलाफ मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने प्‍लेइंग इलेवन में हर्षित राणा को रिप्‍लेस किया था. अब सेमीफाइनल में भी चक्रवर्ती को ही बरकरार रखने की मांग हो रही है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता का बवाल मचाने वाला पोस्‍ट, भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान को बताया 'मोटा', कहा-वह टीम इंडिया के सबसे...

वरुण वक्रवर्ती का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद करियर को लेकर दिलचस्‍प खुलासा, बोले- मैं फिल्‍म...

Exclusive: 'ऑस्‍ट्रेलिया बेकार है', IND vs AUS के बीच चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय गेंदबाज का बड़ा बयान