चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका के सामने शनिवार को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड की चुनौती है. जबरदस्त फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में लगभग पहुंच गई है, बस अब उसकी नजर इंग्लैंड पर जीत हासिल करके आखिरी मुहर लगाने पर है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से चोटिल मार्क वुड की जगह साकिब महमूद आए हैं.
वहीं साउथ अफ्रीका को इस अहम मैच में बड़ा झटका है. कप्तान टेंबा बावुमा और टॉनी जॉर्जी बाहर हो गए हैं. दोनों बीमार हैं. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स और हेनरिक क्लासन को मौका मिला है. बावुमा की गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम इस मुकाबले में टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
साउथ अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने टॉस के बाद कहा-
हम वास्तव में लक्ष्य का पीछा करने में खुश हैं. इस टूर्नामेंट में अभी तक हमने लक्ष्य का पीछा नहीं किया है.हम एक मजबूत इंग्लैंड टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं.
वहीं इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा-
विकेट ठीक लग रहा है. कुछ दरारें हैं. हमने यहां साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच देखा और उसी ने हमारे फैसले को प्रभावित किया.
कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बटलर ने कहा-
मुझे लगा कि अब समय आ गया है, इसलिए मैं यह निर्णय लेने में अधिक समय नहीं लेना चाहता था. यह एक आसान निर्णय था और मैं इसे आखिरी बार करूंग. उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: