ट्रेविस हेड का कैच लेने वाले शुभमन गिल को अंपायर ने दी चेतावनी? जानिए किस हरकत की वजह से होने वाला था बड़ा नुकसान

ट्रेविस हेड का कैच लेने वाले शुभमन गिल को अंपायर ने दी चेतावनी? जानिए किस हरकत की वजह से होने वाला था बड़ा नुकसान
ट्रेविस हेड का कैच लेने के दौरान शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल से ट्रेविस हेड का कैच लेने पर हुई भारी गलती

मैदानी अंपायर ने शुभमन गिल को दी चेतावनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच के दौरान ट्रेविस हेड इस बार टीम इंडिया के सामने कुछ ख़ास नहीं कर सके. भारत के धाकड़ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को अपने जाल में फंसाया और शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच लपका. लेकिन इस दौरान शुभमन गिल एक भारी गलती कर बैठे. जिसके चलते उनको मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने चेतावनी दे डाली. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या है मामला ?

ऑस्ट्रेलिया की पहले बैटिंग


भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद उनके सबसे घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को दो बड़े जीवनदान शमी और जडेजा के चलते मिल चुके थे. लेकिन तभी पारी के नौवें ओवर में अपने स्पेल का पहला ओवर फेंकने वरुण चक्रवर्ती आए और कमाल कर दिखाया. 

शुभमन गिल से क्या हुई थी गलती ?


वरुण की दूसरी गेंद पर हेड ने सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाया. जिस पर बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करने वाले शुभमन गिल ने भागते हुए बेहतरीन कैच लपका और फिर कैच लेते ही फौरन गेंद को मैदान में अंदर की तरफ शायद गुस्से में फेंक कर जश्न मनाने का तरीका इजहार किया. इस तरह ट्रेविस हेड 33 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 39 रन की पारी खेलकर चलते बने. लेकिन गिल के कैच लेने के तरीके से अंपायर ने उनको चेताया. 

कैच लेने का क्या है नियम ?


दरअसल, एमसीसी के नियम 33.3 (कैच) के अनुसार कैच लेने की प्रक्रिया उस समय से शुरू होती है जब गेंद पहली बार फील्डर के संपर्क में आती है और तब समाप्त होती है जब फील्डर गेंद और अपने मूवमेंट पर पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लेता है. गिल ने कैच लेने के तुरंत बाद गेंद हवा में उछाल दी जबकि उनका शरीर मूवमेंट में था. अंपायर ने इसके लिए फैसला तो नहीं बदला लेकिन गिल को चेतावनी जरूर दी है. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को दिखाया आईना, कहा- दुबई में हमने जो तीन मैच खेले हैं, उन तीनों में...

रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को पकड़ा, नहीं लेने दिया सिंगल तो तमतमा गए स्टीव स्मिथ, Live मैच में ये क्या बवाल हो गया? VIDEO