भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से हाइब्रिड मॉडल में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसी वह से भारत के सभी मैच दुबई में हैं. इस मसले पर इंग्लैंड के माइक आथर्टन व नासिर हुसैन और इंग्लैंड के पैट कमिंस सवाल उठा चुके हैं. अब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वान डर डसन भी इसमें कूद पड़े हैं. उनका कहना है कि दुबई में ही खेलने से भारत को फायदा मिल रहा है. इसे समझने में कोई रॉकेट साइंस नहीं है.
डसन ने कराची में साउथ अफ्रीकी टीम के इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबले से पहले मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम को सेमीफाइनल या फाइनल खेलने के लिए दुबई जाना पड़ा तो भारत का पलड़ा भारी होगा क्योंकि उसने तो वहीं डेरा डाला हुआ है. डसन के अनुसार, 'निश्चित रूप से इससे फायदा मिलता है. मैंने देखा कि पाकिस्तान इस बारे में कह रहा था लेकिन निश्चित रूप से फायदा मिलता है. अगर आप एक ही जगह पर रुकते हैं, एक ही होटल में ठहरते हैं, समान जगह पर प्रैक्टिस करते हैं, एक ही मैदान में खेलते हैं, हर बार वही पिचेज होती तो फायदा मिलता है. इसमें रॉकेट साइंस नहीं है कि समझना पड़े. अब उन पर जिम्मेदारी है कि इस फायदे को उपयोग में लाया जाए.'
डसन बोले- भारत पर दबाव भी रहेगा
डसन ने आगे कहा कि एक तरह से भारत पर एक ही जगह रहने का दबाव भी होगा. उन्होंने कहा, 'उन पर दबाव भी बढ़ता है क्योंकि कोई भी सेमीफाइनल या संभावित फाइनल के लिए वहां जाकर खेलेगा तो उसके लिए वहां के हालात अलग होंगे लेकिन वे (भारत) इसके आदी होंगे. तब दबाव उन (भारत) पर होगा कि वे इसे सही से इस्तेमाल करें क्योंकि उनके पास तो सारी जानकारी होगी.'
पाकिस्तान को भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगी ऐसी सुविधा
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के साथ सेमीफाइनल मैच भी दुबई में ही खेलेगी. अगर वह फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में ही होगा. अगले साल जब भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होगा तब पाकिस्तान को भी ऐसी ही सुविधा मिलेगी. तब वह अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगा. पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद से भी भारत के दुबई में ही रहकर खेलने के बारे में पूछा गया था. उन्होंने हालांकि ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी और कहा था, देखिए वे किसी कारण से दुबई में हैं. निश्चित रूप से समान पिच व मैदान पर खेलने का फायदा होता है. लेकिन हम उस वजह से नहीं हारे कि वे एक ही होटल में रह रहे हैं और एक ही पिच पर खेल रहे.