Exclusive: 'न्यूजीलैंड बेहतर आएगा', IND vs NZ फाइनल से ठीक पहले सुनील गावस्कर ने ऐसा क्यों कहा, बोले- हमारे खिलाड़ी अहम मौकों...

Exclusive: 'न्यूजीलैंड बेहतर आएगा', IND vs NZ फाइनल से ठीक पहले सुनील गावस्कर ने ऐसा क्यों कहा, बोले- हमारे खिलाड़ी अहम मौकों...
केएल राहुल के साथ जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड बेहतर आएगा

कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो फाइनल मैच में नर्वस हो जाते हैं

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और बिना हारे फाइनल में पहुंचा है. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने से पहले लीग चरण में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया, लेकिन आखिरी लीग गेम में भारत से हार गया. उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.

भारत इस मैच में फेवरेट बताया जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड को आसानी से हार मानने वाली टीम नहीं है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी मैचों में पहले भी भारत को परेशान किया है और वे रविवार को भी उन्हें और परेशान करना चाहेंगे. हालांकि, परिस्थितियों को देखते हुए भारत के पास बेहतर टीम है और अगर वे अच्छा खेलते हैं, तो न्यूजीलैंड के लिए उन्हें हराना मुश्किल होगा. इस बीच स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया और कहा कि न्यूजीलैंड फाइनल में बेहतर आएगा.

न्यूजीलैंड बेहतर आएगा

सुनील गावस्कर ने भारत- न्यूजीलैंड फाइनल से ठीक पहले कहा कि, न्यूजीलैंड फाइनल में बेहतर आएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं तो अपनी ताकत से ऊपर का प्रदर्शन करते हैं. वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो नर्वस होकर ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाते. न्यूजीलैंड के पास कोई दबाव नहीं. हमपर इसलिए दबाव है क्योंकि हमें जीतना ही है. लेकिन न्यूजीलैंड का पहला खेल रग्बी है. वो ज्यादा चिंता में नहीं होंगे.

बता दें कि, भारत बनाम पाकिस्तान मैच में जिस सतह का इस्तेमाल किया गया था उसका इस्तेमाल फाइनल के लिए किया जाएगा और यह स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी. शाम को बहुत ज़्यादा ओस नहीं पड़ी है, इसलिए अगर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाती है, तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है.

भारत और न्यूजीलैंड ने ICC इवेंट में पांच नॉकआउट मैच खेले हैं और न्यूजीलैंड ने तीन मैच जीते हैं, जबकि भारत ने दो गेम जीते हैं. न्यूजीलैंड ने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और WTC में जीत हासिल की. ​​दूसरी ओर, भारत ने 2000 चैंपियंस ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया.

ये भी पढ़ें: 

Exclusive: 'पहले ट्रॉफी जीतो फिर कोई टैटू बनवाना', सूर्यकुमार यादव की पत्नी का क्रिकेटर को चैलेंज, बोले- उसे ये सब पसंद नहीं

Exclusive: सूर्यकुमार यादव फ्री समय में क्रिकेट से जुड़े इस पल को देखते हैं सबसे ज्यादा, बोले- मैं तो 222 बार..