सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में नहीं चुनने पर हैरान हुआ धुरंधर खिलाड़ी, कहा- उसकी कमी खलेगी

सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया में नहीं चुनने पर हैरान हुआ धुरंधर खिलाड़ी, कहा- उसकी कमी खलेगी
Suryakumar Yadav

Highlights:

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में ही खेले थे.

सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए छाप छोड़ने में नाकाम रहे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चुन ली गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ. वर्ल्ड कप 2023 में खेली टीम इंडिया से तुलना की जाए तो चार ऐसे खिलाड़ी जो तब खेले थे उन्हें इस बार मौका नहीं मिला. इनमें एक नाम सूर्यकुमार यादव का है. वे वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे लेकिन अब भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने सूर्या को नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई. उनका मानना है कि भारत के टॉप तीन बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं ऐसे में भारतीय बैटिंग पर दबाव रहेगा. सूर्या के होने से फायदा मिलता.

सूर्या के अलावा वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल रहे मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, इशान किशन और शार्दुल ठाकुर भी चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वॉड से बाहर हैं. इनमें से अश्विन तो रिटायर हो चुके हैं. सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, सूर्या वर्ल्ड कप स्क्वॉड का अभिन्न अंग था, वह 360 डिग्री प्लेयर है जो खेल की किसी भी स्टेज पर नौ रन प्रति ओवर की दर से रन बना सकता है. वह विरोधी पर दबदबा स्थापित कर सकता है और अलग तरह से खेलता है. अगर सूर्या होता तो वह एक्स फैक्टर रहता, उसकी कमी खलेगी. अब टॉप तीन बल्लेबाजों पर रन बनाने का जिम्मा होगा लेकिन वे फॉर्म में नहीं हैं. सूर्या किसी भी जगह पर बल्लेबाजी कर सकता है.

सूर्यकुमार यादव का कैसा रहा वनडे करियर

 

सूर्या भारत के लिए आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में ही खेले थे. लेकिन वह टी20 की तरह वनडे फॉर्मेट में छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे. उनके नाम 37 वनडे में 25.76 की साधारण औसत से केवल 773 रन हैं. इन मैचों में वे चार अर्धशतक ही लगा सके और नाबाद 72 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. इससे इतर टी20 इंटरनेशनल में सूर्या 78 मैच में 40.79 की औसत से 2570 रन बना चुके हैं. चार शतक और 21 फिफ्टी इस फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए लगाए हैं.