भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया पहले मैच में बांग्लादेश से टक्कर ले रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन ये फैसला कुछ समय के भीतर ही गलत साबित हुआ. भारतीय गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाज पर चढ़कर गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में 39 के कुल स्कोर पर ही टीम के 5 विकेट गिर गए. ऐसा लगा कि टीम इंडिया आसानी से जीत जाएगी और ये एक लो स्कोरिंग मैच होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्रीज पर तौहीद ह्रदोय आए और उन्होंने जाकिर अली के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 228 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि भारतीय टीम की फील्डिंग में पूरी पोल खुल गई. अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह की गलती करती है तो टीम को नुकसान पहुंच सकता है.
भारतीय टीम ने फील्डिंग में की तीन बड़ी गलतियां
अक्षर पटेल धांसू गेंदबाजी कर रहे थे. अपने पहले ओवर में ये ऑलराउंडर दो विकेट ले चुका था और तंजीद हसन और मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेज चुका था. ऐसे में अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका था. अक्षर ने जाकिर अली को गेंद डाली लेकिन स्लिप में खड़े रोहित शर्मा कैच लेने से चूक गए और इस तरह अक्षर पटेल की हैट्रिक रह गई.
हालांकि भारत की खराब फील्डिंग यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कैच छोड़ा. ये काफी आसान कैच था. हार्दिक पंड्या ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी तौहीद हृदोय का एक आसान सा कैच टपका दिया. यह दिल तोड़ देने वाला पल भारतीय गेंदबाजी के दौरान 20वें ओवर में देखने को मिला. टीम के लिए कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद को हृदयोय ने मिड ऑफ के ऊपर से खेलने का प्रयास किया. मगर गेंद को ठीक तरीके से ऊंचाई हासिल नहीं हो पाई. मिड ऑन पर हार्दिक थे और वो ये कैच नहीं ले पाए.
राहुल ने छोड़ी स्टम्पिंग
तीसरा ब्लंडर केएल राहुल ने विकेट के पीछे किया. 23वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने धांसू गेंद की लेकिन जाकिर अली इसे नहीं खेल पाए. अली क्रीज से बाहर थे और उनके पास स्टम्पिंग करने का शानदार मौका था लेकिन वो चूक गए. राहुल ने मौका गंवाया तो कोहली गुस्सा हो गए.
बता दें कि टीम इंडिया इस तरह की गलती अपने अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं कर सकती है. भारत को हर हाल में पाकिस्तान को धूल चटाई होगी और 2017 फाइनल का बदला लेना होगा. ऐसे में टीम इंडिया को कमाल की फील्डिंग दिखानी होगी और बिल्कुल भी कैच ड्रॉप नहीं करने होंगे.
ये भी पढ़ें: