चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं. पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी और टीम जल्द ही दुबई के लिए रवाना होगी.
दरअसल टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से साफ मना करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. ऐसे में रोहित की सेना दुबई में अपने मैच खेलेगी. फिलहाल टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बिजी है, जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया. सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा और सीरीज के आखिरी मैच के तीन बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होगी. स्पोर्ट्स तक को पता चला है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से 15 फरवरी को मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भरेगी. रवाना होने से पहले टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी.
प्राइज मनी पर बड़ी अपडेट
वहीं टूर्नामेंट के प्राइज मनी को लेकर भी बड़ी जानकारी मिली है. आईसीसी 10 या 11 फरवरी को नई पुरस्कार राशि की घोषणा करेगा. आईसीसी जल्द ही पाकिस्तान के स्टेडियम को अपने कंट्रोल में भी लेने वाला है. दरअसल पाकिस्तान की टीम अभी लाहौर और कराची में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का फाइनल मैच 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. सीरीज खत्म होने के बाद ही आईसीसी पाकिस्तान के उन स्टेडियम को अपने कंट्रोल में ले लेगी, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाने हैं.
भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.
रिपोर्ट- नितिन श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें:
संसद में क्यों उठा क्रिकेट कमेंट्री का मुद्दा, सोनिया गांधी समेत हर किसी ने ध्यान से सुना पूरा मामला