वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री गेंद को समझ नहीं पाए ग्लेन फिलिप्स, तेज गुगली फेंक उखाड़ा डंडा, उड़े बल्लेबाज के होश, VIDEO

वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री गेंद को समझ नहीं पाए ग्लेन फिलिप्स, तेज गुगली फेंक उखाड़ा डंडा, उड़े बल्लेबाज के होश, VIDEO
रोहित शर्मा के साथ विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

भारतीय स्पिनरों ने फाइनल में कमाल कर दिया

वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने मिलकर 4 विकेट लिए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. ऐसे में कीवी टीम ने अच्छी शुरुआत की. विल यंग और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े लेकिन तभी वरुण चक्रवर्ती ने टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने यंग को lbw आउट कर दिया. यंग 15 रन बनाकर आउट हुए. 

ग्लेन फिलिप्स हुए क्लीन बोल्ड

न्यूजीलैंड की टीम के 4 विकेट गिर गए थे और अब क्रीज पर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स थे. दोनों ही सेट हो चुके थे. फिलिप्स 34 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी अटैक पर वरुण चक्रवर्ती आए. वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. ग्लेन फिलिप्स इस गेंद को बिल्कुल समझ नहीं पाए. वरुण ने तेज गुगली फेंकी थी और गेंद की स्पीड 92 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी. ऐसे में ग्लेन इसे पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. भारत के लिए ये बड़ी सफलता थी क्योंकि दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर ली थी. 

कुलदीप यादव ने भी किए दो अहम शिकार

हालांकि असली कमाल कुलदीप यादव ने किया. इस स्पिनर ने न्यूजीलैंड के दो अहम बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ये दोनों वही बल्लेबाज थे जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक ठोका था. हम केन विलियमसन और रचिन रवींद्र की बात कर रहे हैं. ऐसे में कुलदीप ने सबसे पहले रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड किया और फिर केन विलियमसन का कैच ले लिया. न्यूजीलैंड की आधी टीम 165 रन पर ढेर हो गई थी. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की प्‍लेइंग XI: डेरेल मिचेल, विल यंग, ​​केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, नाथन स्मिथ, विलियम ओरोर्के

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा को चौंकाने के लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग XI में शामिल किया सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने वाला खिलाड़ी, पिछली बार जब खेला था तो...

न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर की टॉस जीतते ही हालत हुई खराब, कहा- हमने देखा है कि भारतीय टीम ने यहां...