भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान अगर किसी खिलाड़ी पर सभी की नजरें होंगी तो वो विराट कोहली होंगे. विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. कोहली पिछले कुछ समय से बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला पूरी तरह बोले और बैटिंग में कोई कमी न रह जाए इसके लिए विराट ने बड़ा फैसला लिया है. विराट ने ये फैसला पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले लिया है.
12 से ज्यादा गेंदबाजों ने कोहली को डाली गेंद
विराट कोहली नेट्स में जमकर अभ्यास करते दिखे. ऐसे में जब टीम इंडिया के बाकी के खिलाड़ी होटल में थे. वहीं विराट कोहली तीन घंटे पहले ही नेट सेशन के लिए पहुंच गए. विराट ने इस दौरान जमकर अभ्यास किया. विराट को गेंदबाजी करने के लिए यूएई के 12 से ज्यादा गेंदबाज लाइनअप में थे. ऐसे में कोहली ने हर गेंदबाज की गेंदों पर अभ्यास किया. इसके कुछ समय बाद वरुण चक्रवर्ती भी मैदान पर आ गए. वरुण भी थोड़ी जल्दी मैदान पर पहुंचे और उन्होंने कोहली को स्पिन का जमकर अभ्यास कराया.
पाकिस्तान के खिलाफ बरसेंगे रन
विराट कोहली का रिकॉर्ड आईसीसी इवेंट में शानदार रहता है. वहीं जब वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हैं तो ये और तगड़ा हो जाता है. विराट कोहली अगर पाकिस्तान के खिलाफ इस बार चलते हैं तो टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है.
विराट कोहली की ट्रेनिंग सेशन की वीडियो और फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. विराट कोहली इसलिए भी खूब मेहनत कर रहे हैं क्योंकि वो लगातार स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कोहली को दो बार आदिल रशीद ने आउट किया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट हो गए.
भारत और पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है क्योंकि टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में हार मिली थी.
ये भी पढ़ें: