आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में शमी ने पांच विकेट हॉल लिया. जबकि शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. जिससे भारत ने आसानी से छह विकेट से जीत तो दर्ज कर ली लेकिन उनके प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक फॉर्म हासिल नहीं कर सके हैं. विराट कोहली पिछली छह वनडे पारियों में स्पिनर के सामने आउट हो चुके हैं, जिसमें पांच बार लेग स्पिनर्स ने उनको अपने जाल में फंसाया. अब विराट कोहली को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया.
विराट कोहली की खराब फॉर्म
विराट कोहली पिछली छह वनडे पारियों में अभी तक सिर्फ 137 रन ही बना सके हैं. जिसमें सिर्फ एक ही फिफ्टी शामिल है.कोहली की फॉर्म को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
विराट कोहली इस समय काफी मुश्किल में है. उसका आत्मविश्वास इन दिनों काफी कम है. वह अभी भी दिखाना चाहता है कि वह फाइट के लिए तैयार है और मुझे लग रहा है कि शायद उसमें थोड़ी बहुत बहादुरी भी है, और क्यों नहीं? आप अपने अंदर की बात को उजागर नहीं कर सकते.
रोहित से की कोहली की तुलना
संजय मांजरेकर ने कोहली को लेकर आगे कहा,
रोहित शर्मा के पास अभी भी एक बड़ा मैच है. वह आगे बढ़कर एक्स्ट्रा कवर पर किसी भी खिलाड़ी के सामने शॉट खेल सकता है. और शॉर्ट आर्म पुल कर सकता है. वह पूरी तरह से जोखिम लेने को तैयार है. लेकिन कोहली के पास अब बड़ा गेम नही है. वह शुभमन गिल की तरह अब अपनी मर्जी से बड़े हिट नहीं खेल सकते हैं.
कोहली के अंदर बड़े शॉट खेलने का साहस नहीं
विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में ठोके गए शतक को याद करते हुए मांजरेकर ने आगे कहा,
ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने के बाद वह उसी फॉर्म को जारी रख सकते थे. लेकिन क्या ऐसा हुआ? ये सब आत्मविश्वास की बात है.जब आप आउट ऑफ़ फॉर्म होते हैं और आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं होता तो फिर अचानक आपके अंदर से बड़े शॉट खेलने की काबिलयत भी कम हो जाती है. क्योंकि उसके लिए आपके अंदर साहस नहीं आता है.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिए 3 ब्लंडर, क्या अब पाकिस्तान के खिलाफ...