Champions Trophy: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड से टकराने से पहले नेट्स में की खास तैयारी, शतकों की झड़ी के लिए इन गेंदबाजों के सामने की प्रैक्टिस

Champions Trophy: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड से टकराने से पहले नेट्स में की खास तैयारी, शतकों की झड़ी के लिए इन गेंदबाजों के सामने की प्रैक्टिस
India's Virat Kohli (R) talks to team's bowling coach Morne Morkel during a practice session

Highlights:

विराट कोहली आगे आने वाले नॉकआउट मैचों को लेकर किसी तरह की सुस्ती नहीं बरत रहे हैं.

विराट कोहली ने करीब तीन घंटे तक चले प्रैक्टिस सेशन के दौरान घंटेभर तक स्पिनर्स का सामना किया.

पाकिस्तान पर जीत के दो दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय खिलाड़ी फिर से प्रैक्टिस के लिए उतरे.

विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में गरजा. नतीजा रहा कि भारतीय टीम बड़े आराम से जीत गई. इस परिणाम ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया तो पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने में अहम काम किया. लेकिन विराट कोहली आगे आने वाले नॉकआउट मैचों को लेकर किसी तरह की सुस्ती नहीं बरत रहे हैं. वे अपने रनों की रंगत को बनाए रखने के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस में पूरा जोर लगा रहे हैं. पाकिस्तान पर जीत के दो दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय खिलाड़ी फिर से प्रैक्टिस के लिए उतरे और इसमें कोहली की मेहनत साफ दिख रही थी. 

पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि कोहली स्पिन बॉलर्स के सामने फंसते हैं और अधिकतर समय उनके ही शिकार बनते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने इस सिलसिले को तोड़ा था और अबरार अहमद, खुशदिल शाह व आगा सलमान जैसे बॉलर्स को बढ़िया अंदाज में सामना किया था. अब न्यूजीलैंड से भारत का अगला मैच है जो टूर्नामेंट में आखिरी ग्रुप स्टेज मैच रहेगा. कीवी टीम के पास मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स जैसे कमाल के फिरकी बॉलर हैं. इनका सामना करने के लिए कोहली ने नेट्स प्रैक्टिस में पसीना बहाया.

कोहली ने घंटेभर तक किया फिरकी बॉलर्स का सामना

 

कोहली ने करीब तीन घंटे तक चले प्रैक्टिस सेशन के दौरान घंटेभर तक स्पिनर्स का सामना किया. उन्होंने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का पहले सामना किया. इनके अलावा आधे घंटे तक स्पिन कराने वाले नेट बॉलर्स की गेंदों को खेला. स्पिनर्स के साथ ही कोहली ने तेज गेंदबाजों का सामना भी किया. इसके तहत मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की गेंदों को खेला. शमी इस दौरान पूरे रंग में दिखे. उनकी कुछ गेंदों ने कोहली को छकाया और वे उनके पैड्स पर जाकर लगी. 

रोहित शर्मा-शुभमन गिल की प्रैक्टिस से दूरी

 

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा सक्रिय नहीं रहे. वे हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. माना जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड से मुकाबला मिस कर सकते हैं. वहीं उपकप्तान शुभमन गिल तो प्रैक्टिस के लिए आए ही नहीं. वे बीमार बताए जाते हैं. अच्छी बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वे पिछले दिनों बीमार पड़ गए थे.