रोहित शर्मा दुबई पहुंचते ही क्या भूले? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए केएल राहुल भी काफी देर बाद एयरपोर्ट से क्यों आए बाहर, जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा दुबई पहुंचते ही क्या भूले? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए केएल राहुल भी काफी देर बाद एयरपोर्ट से क्यों आए बाहर, जानें पूरा मामला
टीम इंडिया की बस में रोहित शर्मा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से होगा आगाज

टीम इंडिया का बांग्लादेश से होगा सामना

दुबई जाते ही रोहित शर्मा क्या भूल गए ?

पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह टीम बस में बैठने के बाद शायद अपना कुछ सामन भूल गए और उसके बाद सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य से उसके बारे में बात करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं रोहित के अलावा केएल राहुल काफी देर बाद एयरपोर्ट से बाहर आए और उन्हें फिर अकेले टीम होटल तक जाना पड़ा. 

रोहित शर्मा क्या भूल गए?


दरअसल, 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया ने 15 फरवरी को उड़ान भरी. जिसके बाद दुबई पहुंचकर रोहित शर्मा टीम इंडिया की बस में नजर आए. लेकिन जब वह बस में बैठ चुके थे, उसके बाद टीम बस के गेट में खड़े नजर आए और शायद कुछ अपना सामान भूल गए थे. जिसकी जानकारी वह सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य को दे रहे थे. 

राहुल के साथ क्या हुआ ?


वहीं केएल राहुल की बात करें तो दुबई एयरपोर्ट पर वह सभी खिलाड़ियों के निकलजाने के काफी देर बाद बाहर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माना जा रहा है कि राहुल भी कुछ भूल गए थे और उनको एयरपोर्ट से बाहर आने में देरी हुई. जिसके चलते वह टीम इंडिया की बस से होटल नहीं जा सके और बाद में अकेले होटल तक जाते हुए नजर आए. 

20 फरवरी को भारत का मुकाबला 


वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो इसका आगाज 19 फरवरी से होगा और पहला मुकाबला पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाना है. जबकि इसके बाद 20 फरवरी को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला दुबई के मैदान में बांग्लादेश और उसके बाद 23 फरवरी को टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने हाइवोल्टेज मुकाबला खेलेगी.

ये भी पढ़ें:-