आईपीएल 2025 का शेड्यूल अभी आधिकारिक रूप से आना बाकी है लेकिन इसके मुकाबलों की जानकारी छन-छनकर सामने आ रही है. समझा जाता है कि 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा. कोलकाता अभी डिफेंडिंग चैंपियन है. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा सकता है. वहीं आईपीएल इतिहास की दो सबसे कामयाब टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर 23 मार्च को शाम में हो सकती है. कहा जा रहा है कि दोनों टीमें चेपॉक में टकरा सकती हैं.
आईपीएल 2024 फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स का सामना कर सकती है. इन दोनों की टक्कर दोपहर में हैदराबाद में हो सकती है. समझा जाता है कि आईपीएल 2025 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के 12 दिन बाद आईपीएल का आगाज हो सकता है.
ये दो आईपीएल टीमें दो वेन्यू पर खेलेंगी घरेलू मैच
इस बार 12 वेन्यू पर मुकाबले खेले जा सकते हैं. इसके तहत राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर और गुवाहाटी में खेलेगी तो पंजाब किंग्स मोहाली व धर्मशाला में अपने मुकाबले खेलेगी. रॉयल्स अपने सात में से दो मैच गुवाहाटी में खेलेगी. वहीं पंजाब तीन मैच धर्मशाला में खेलेगा. पंजाब आमतौर पर दो मैच धर्मशाला में खेलता है. कहा जा रहा है कि इस बार वहां पर एक मैच ज्यादा खेला जाएगा. इस फ्रेंचाइज की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है.
इन दो आईपीएल टीमों को है कप्तान की तलाश
आईपीएल 2025 शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक तौर पर जारी हो सकता है. इस बीच अभी तक दो फ्रेंचाइज ऐसी हैं जिनके पास कप्तान नहीं है. कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान की तलाश है. कोलकाता ने पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था लेकिन अब यह खिलाड़ी पंजाब का हिस्सा है. वहीं दिल्ली के पिछले सीजन के कप्तान ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स चले गए और वहां कप्तान बन गए. कहा जा रहा है कि केएल राहुल और अक्षर पटेल में से किसी एक को कप्तानी मिल सकती है.
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार ICC टूर्नामेंट खेलते नजर आ सकते हैं रोहित-विराट सहित ये चार धुरंधर, जानिये कौन-कौन है शामिल ?
- TNPL 2025: पंजाब किंग्स का नेट बॉलर बना सबसे महंगा खिलाड़ी, विजय शंकर के लिए भी भिड़ीं टीमें, जानिए कौन-कौन बिका