TNPL 2025: पंजाब किंग्स का नेट बॉलर बना सबसे महंगा खिलाड़ी, विजय शंकर के लिए भी भिड़ीं टीमें, जानिए कौन-कौन बिका

TNPL 2025: पंजाब किंग्स का नेट बॉलर बना सबसे महंगा खिलाड़ी, विजय शंकर के लिए भी भिड़ीं टीमें, जानिए कौन-कौन बिका
विजय शंकर

Highlights:

तेज गेंदबाज एम मोहम्मद TNPL 2025 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.

विजय शंकर को चेपॉक सुपर गिल्लीज ने 18 लाख रुपये में लिया.

यूएई के लिए खेल चुके कार्तिक मयप्पन को मदुरई पैंथर्स ने खरीदा.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में 15 फरवरी को तेज गेंदबाज एम मोहम्मद सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें 18.80 लाख रुपये में सलेम स्पार्टन्स ने लिया. मोहम्मद को लेने के लिए कोवई किंग्स और मदुरई पैंथर्स ने भी बोली लगाई लेकिन बाजी सलेम ने मारी. मोहम्मद अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं लेकिन पंजाब किंग्स के साथ नेट बॉलर रहे हैं. उनके नाम 41 टी20 मैचों में 33 विकेट हैं. मोहम्मद के बाद विजय शंकर को लेने के लिए होड़ दिखी. उन्हें चेपॉक सुपर गिल्लीज ने 18 लाख रुपये में लिया. उन पर आठ में से चार फ्रेंचाइज ने बोली लगाई. ऑक्शन में बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह, सी आंद्रे सिद्धार्थ और यूएई के लिए खेल चुके कार्तिक मयप्पन को भी मोटा पैसा मिला.

मयप्पनम को 9.2 लाख रुपये में मदुरई ने लिया. इस गेंदबाज ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी. उनके पास इंटरनेशनल लीग टी20 और कनाडा की ग्लोबल टी20 में खेलने का अनुभव भी है. हालांकि अब उन्होंने यूएई छोड़ दिया और वह फिर से चेन्नई आ गए. ऐसे में उन्हें टीएनपीएल के लिए लिया गया है.

आरसीबी वाले स्वप्निल सिंह अब खेलेंगे TNPL

 

यूपी में पैदा हुए स्वप्निल को 10.8 लाख रुपये में चेपॉक ने लिया. यह खिलाड़ी अभी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा है. उन्हें आरसीबी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 50 लाख रुपये की रकम में राइट टू मैच के लिए अपने साथ बरकरार रखा था. स्वप्निल ने घरेलू क्रिकेट बड़ौदा के लिए खेलना शुरू किया. फिर वे उत्तराखंड शिफ्ट हो गए. अब उन्होंने अपना नाम तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की फर्स्ट डिवीजन लीग के लिए दर्ज कराया है. ऐसे में वे टीएनपीएल में शामिल होने के योग्य हो गए.

सुंदर को मिलेंगे छह लाख रुपये

 

पूर्व क्रिकेटर और अभी टीम इंडिया के सेलेक्टर एस शरत के भतीजे सिद्धार्थ को 8.4 लाख रुपये में कोवई किंग्स ने लिया. उन्हें आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. सिद्धार्थ इंडिया अंडर 19 टीम में खेल चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर को त्रिचि ग्रैंड चोलाज ने छह लाख रुपये में लिया. यह ऑलराउंडर अब नियमित रूप से भारतीय टीम में रहेगा. ऐसे में उनके लिए बड़ी बोली नहीं लगी.

बाकी बड़े खिलाड़ियों में आर अश्विन व वरुण चक्रवर्ती को डिंडिगुल ड्रेगन्स, शाहरुख खान व साई सुदर्शन को लायक कोवई किंग्स और आर साई किशोर को तिरुप्पुर तमिलंस ने रिटेन किया. टीएनपीएल 2024 का खिताब अश्विन की कप्तानी में डिंडिगुल ने जीता था. यह टीम पहली बार विजेता बनी थी.