जिसे पाकिस्तान नहीं दे रहा भाव उसका इंग्लैंड में जलवा, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब के कोच ने मांगा कमरा तो किया मना

जिसे पाकिस्तान नहीं दे रहा भाव उसका इंग्लैंड में जलवा, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब के कोच ने मांगा कमरा तो किया मना

पाकिस्तान के मीडियम पेसर मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) अभी काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. यहां वे हैंपशर काउंटी टीम का हिस्सा हैं और इसके मुख्य तेज गेंदबाज हैं. उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है. उन्होंने पिछले सप्ताह साउथैंप्टन में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गॉर्डियोला (Pep Guardiola) को अपना कमरा देने से साफ मना कर दिया. मैनचेस्टर सिटी दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है और इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलता है. पिछले सप्ताह मैनचेस्टर सिटी और हैंपशर टीम एक ही होटल में रुकी हुई थी और इसी वजह से कमरे बदलने की बाद हुई थी. विज्डन के पॉडकास्ट पर इस बात का खुलासा हुआ. बाद में हैंपशर टीम के गेंदबाज कीथ बार्कर ने बाद में सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया.

कहानी कुछ ऐसे हुई, मैनचेस्टर सिटी प्रीमियर लीग में अपना अवे गेम खेलने के लिए साउथैंप्टन में थी. ऐसे में टीम एजिस बाउल (साउथैंप्टन का क्रिकेट मैदान) के पास बने हिल्टन होटल में ठहरी. इसी होटल में हैंपशर की टीम भी रूकी हुई थी क्योंकि एजिस बाउल उसका घरेलू मैदान है. सिटी क्लब की ओर से गॉर्डियोला के लिए सुइट एक्सचेंज करने की रिक्वेस्ट हैंपशर क्लब और मोहम्मद अब्बास को भेजी गई. इसमें कहा गया कि क्या अब्बास का सुइट दो-तीन रात के लिए पेप को मिल सकता है. आमतौर पर इस तरह का बदलाव हो जाता है लेकिन हैंपशर ने काउंटी क्रिकेट को देखते हुए अपने मुख्य गेंदबाज का कमरा बदलने से साफ मना कर दिया. इस तरह दुनिया के सबसे रईस फुटबॉल क्लब के कोच को मन मारकर दूसरे कमरे में ही रहना पड़ा.

 

बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में हुई सर्जरी, अब इतने दिनों तक रहेंगे टीम से बाहर, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आई नई अपडेट
Hardik Pandya : लखनऊ सुपर जायंट्स में होते हार्दिक पंड्या, लेकिन इस शख्स की वजह से बने गुजरात के स्टार, अब खोला राज
KKR vs SRH : केकेआर के गेंदबाजों को मिला कप्तान नितीश राणा का साथ, 228 रन लुटाने के बाद भी नहीं चिंता, दिया ये बयान