आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. पराग ने देवधर ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा रखा है. बीते 5 दिनों में उन्होंने दूसरा शतक जड़कर अपनी टीम ईस्ट जोन को दूसरे मैच में जीत दिला डाली. पराग ने 68 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के से 102 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ईस्ट जोन ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 319 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्ट जोन की टीम 162 रनों पर सिमट गई और पराग की टीम ने 157 रनों से जीत दर्ज करते हुए देवधर ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना डाली है.
पराग का दमदार शतक
पुडुचेरी के मैदान में ईस्ट जोन के कप्तान सौरभ तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने 38 तो उत्कर्ष सिंह ने 50 रनों की पारी खेली. लेकिन एक समय टीम के 157 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे. जिसके बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले पराग ने ना सिर्फ विकेट संभाला बल्कि दमदार पारी खेल डाली. पराग ने 68 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के से 102 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह पराग ने 5 दिन के भीतर देवधर ट्रॉफी में दूसरी शतकीय पारी खेली है. इससे पहले नॉर्थ जोन के खिलाफ उन्होंने 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
ईस्ट जोन ने बनाए 319 रन
पराग के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 47 गेंदों में 4 छक्के से 53 रन बनाए. इन दोनों की बल्लेबाजी से ईस्ट जोन ने वेस्ट जोन के सामने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 319 रन बनाए. वेस्ट जोन के लिए सबसे अधिक तीन विकेट शम्स मुलानी ने लिए.
162 रनों पर सिमटी वेस्ट जोन
320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की टीम के सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने जहां अकेले फाइट करने का दमखम दिखाया. वहीं उनके साथ अन्य बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए. जिसका आलम ये रहा कि हार्विक ने जहां 92 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के से 92 रन बनाए. वहीं उनके बाद सबसे अधिक 18 रन अतीत सेठ ही बना सके. जिससे वेस्ट जोन की टीम 34 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई और ईस्ट जोन के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक मणिशंकर मुरासिंघ ने 5 विकेट चटकाए. जिससे ईस्ट जोन की टीम ने 157 रनों से मैच को अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-