Indian Team: रवींद्र जडेजा ने बताया क्यों एशिया कप-वर्ल्ड कप से पहले हो रहे प्रयोग, क्या हासिल करना चाहती है टीम इंडिया

Indian Team: रवींद्र जडेजा ने बताया क्यों एशिया कप-वर्ल्ड कप से पहले हो रहे प्रयोग, क्या हासिल करना चाहती है टीम इंडिया

India Playing XI for Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन तय है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के जरिए बस कुछ नए कॉम्बिनेशन आजमाए जा रहे हैं. भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 31 जुलाई को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. भारत ने वेस्ट इंडीज दौरे पर दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया था. भारत यह मैच छह विकेट से हार गया था. उसने पहला मैच पांच विकेट से जीता था. इस मैच में रोहित सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे जबकि कोहली ने बैटिंग नहीं की. इसके बाद भारतीय टीम की ओर से लगातार किए जा रहे प्रयोगों पर सवाल उठे.

 

जडेजा ने कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रयोग करने के बावजूद 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए प्लेइंग इलवेन पहले ही तय हो चुकी है. जडेजा ने कहा, ‘यह सीरीज एशिया कप और विश्व कप से पहले हो रही है जिसमें कि हम प्रयोग कर सकते हैं. इसमें हम नए संयोजन आजमा सकते हैं. इससे हमें टीम के संतुलन, मजबूत और कमजोर पक्षों के बारे में पता चल जाएगा. कप्तान और टीम मैनेजमेंट जानता है कि वे किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगे. इसको लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है. ऐसा नहीं है कि ट्राई किया और उसकी वजह से हम मैच हार गए. कभी कभी विकेट की कंडीशन पहले हाफ में अलग होती है और दूसरे में अलग. उसकी वजह से भी रिजल्ट और हो सकता है. तो मेरे ख्याल से एक मैच से इतना शक और भ्रम पैदा करने वाली कोई बात नहीं है. हमने एशिया कप के लिए संयोजन पर फैसला पहले ही कर लिया है. लेकिन यह प्रयोग किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम में किसी खास स्थान पर आजमाने से जुड़ा है.’

 

क्या रोहित-कोहली के न खेलने से हारे दूसरा वनडे?

 

दूसरे वनडे में क्या सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के चलते हार मिली, यह पूछे जाने पर जडेजा ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है. हम कुछ आजमा रहे थे. हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन देख रहे थे. इसी सीरीज से हम बदलाव कर सकते थे. एक बार एशिया कप में जाने के बाद हम ऐसा नहीं कर सकते. जो भी हमारी सबसे अच्छी प्लेइंग इलेवन होगी उसे पर हमें टिके रहना होगा. इसलिए हम एक हार से चिंतित नहीं है क्योंकि हम कुछ प्रयोग कर रहे थे.'

 

सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने पर क्या बोले जडेजा

 

जडेजा का कहना है कि हर खिलाड़ी खेलना चाहता है लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से देखना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि मैं तो हर मैच खेलना चाहूंगा क्योंकि जितना खेलूंगा उतना सीखने को मिलेगा. लेकिन टीम की जरूरत को देखना होता है. और आगे इतने मौके नहीं मिलेंगे कि आप टीम को चैक करो. अभी यह वाली सीरीज है अगर टीम के लिए जरूरी बनता है तो मैं करूंगा क्योंकि यह टीम गेम है. वह हमेशा प्राथमिकता रहेगी. दो युवा खिलाड़ी आ रहे हैं उनको भी गेम टाइम देना जरूरी होता है.'

 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा
कपिल देव के टीम इंडिया को घमंडी बताने पर रवींद्र जडेजा का पलटवार, बोले- किसी ने अपनी जगह फिक्स नहीं मानी, जब हम हारते हैं...