Duleep Trophy Final: टीम इंडिया से ड्रॉप हुआ तो डोमेस्टिक में निकाली भड़ास, रोहित के साथी ने भी कूटे रन, पहले दिन वेस्ट जोन का दिखा दम

Duleep Trophy Final: टीम इंडिया से ड्रॉप हुआ तो डोमेस्टिक में निकाली भड़ास, रोहित के साथी ने भी कूटे रन, पहले दिन वेस्ट जोन का दिखा दम

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. हर भारतीय फैन की नजर फिलहाल वेस्टइंडीज में चल रही टेस्ट सीरीज पर है. लेकिन डोमेस्टिक में इस बीच उन खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है जो टीम इंडिया से बाहर हैं और टीम में आने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच दलीप ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और साउथ जोन ने 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं.

 

विहारी का चला बल्ला


इस फाइनल की सबसे खास बात ये है कि, इसमें सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी हैं. साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी ने फाइनल में शानदार पारी खेली और टीम को कम स्कोर पर आउट होने से बचा लिया. विहारी ने वेस्ट जोन के खिलाफ सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. जबकि मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के साथी तिलक वर्मा ने भी 40 रन की पारी खेली.

 

साउथ जोन की टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया. टीम के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल 28 जबकि तिलक वर्मा ने 40 रन बनाए. रविकुमार समर्थ सिर्फ 7 रन बनाकर ही चलते बने  लेकिन विहारी और तिलक ने पारी को संभाला. विहारी को शम्स मुलानी ने आउट किया. हालांकि फाइनल सेशन में बारिश ने दस्तक दी लेकिन तब तक साउथ जोन ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए थे. इसके बाद खेल कुछ देर तक चला और स्टम्प्स तक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर वॉशिंग्टन सुंदर और विजयकुमार वैशाख हैं.

 

वेस्टजोन की तरफ से गेंदबाजी में अर्जन नागवासवाला ने 2, चिंतन गाजा ने 2, अतित सेठ ने 1 और शम्स मुलानी ने 2 विकेट अपने नाम किए.
 

ये भी पढ़ें:

'सचिन- द्रविड़ मेरे पास आते थे, अब नई टीम से कोई नहीं आता', भारतीय बल्लेबाजों पर भड़के सुनील गावस्कर

Ashes को लेकर ब्रिटिश व ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की एक-दूसरे की खिंचाई, अल्बानीज ने दिखाई बेयरस्टो की फोटो तो सुनक बोले-मैं अपना सैंडपेपर नहीं लाया