'सचिन- द्रविड़ मेरे पास आते थे, अब नई टीम से कोई नहीं आता', भारतीय बल्लेबाजों पर भड़के सुनील गावस्कर

'सचिन- द्रविड़ मेरे पास आते थे, अब नई टीम से कोई नहीं आता', भारतीय बल्लेबाजों पर भड़के सुनील गावस्कर

लेजेंड्री बैटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि, वर्तमान में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अब उनके पास नहीं आता है. गावस्कर अक्सर नए खिलाड़ियों को राय देने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन अब गावस्कर ये सब देखकर चौंक गए हैं. गावस्कर ने कहा कि, विदेशी कंडीशन में भारतीय खिलाड़ी अपनी तकनीक को लेकर संघर्ष करते नजर आते हैं और इसमें टीम मैनेजमेंट भी कुछ नहीं कर पाता है.

 

मेरे पास अब लोग नहीं आते: गावस्कर

 

इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में गावस्कर ने कहा कि, अगर एक बल्लेबाज बार बार एक ही गलती करता है तो आपको उससे उसकी तकनीक को लेकर पूछने की जरूरत है. क्या आपने कभी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की कोशिश की है? क्या आपने कभी ये बताया है कि उसे अलग गार्ड लेने की जरूरत है. या फिर आप लेग स्टम्प न लें और ऑफ स्टम्प लें.

 

गावस्कर ने कहा कि, एक बार मैंने सहवाग को बुलाया क्योंकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. मैंने उनसे कहा कि, आपको ऑफ स्टम्प का गार्ड लेने की जरूरत है. इसपर उन्होंने मुझसे पूछा कि ऐसा क्यों? मैंने उनसे कहा कि, आप फुटवर्क ज्यादा अच्छा नहीं है. आपको गेंद तक नहीं पहुंच पा रहे हो और यही चीज आपके लिए दिक्कत पैदा कर रही है. ऐसे में आपको ऑफ स्टम्प लेने की जरूरत है.

 

गावस्कर ने कहा कि, आखिरी बार साल 2021 में मेरे पास जो भारतीय बैटर आया था वो मयंक अग्रवाल थे. लेकिन इसके बाद और कोई बल्लेबाज मेरे पास नहीं आया. गावस्कर ने कहा कि, अगर कोई बल्लेबाज उनके पास राय के लिए आता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और वो समय देने के लिए तैयार हैं. लेकिन अब उन्होंने सबकुछ खुद तक ही रखने का फैसला कर लिया है जिससे ज्यादा कंफ्यूजन न हो.

 

गावस्कर ने आगे बताया कि, अब तक कोई नहीं आया मेरे पास. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण अक्सर मेरे पास आते थे. वो मुझे अपनी दिक्कत बताते थे और मुझसे इस मामले में पूछते थे. मुझे इस बात का घमंड नहीं है. मैं उनसे बात कर सकता हूं लेकिन अब टीम में दो कोच यानी की राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर हैं. ऐसे में मैं यहां ज्यादा कंफ्यूजन नहीं बढ़ाना चाहता.

 

ये भी पढ़ें:

Ashes को लेकर ब्रिटिश व ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की एक-दूसरे की खिंचाई, अल्बानीज ने दिखाई बेयरस्टो की फोटो तो सुनक बोले-मैं अपना सैंडपेपर नहीं लाया

IND vs WI : टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू से पहले यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा - मेरे लिए असली क्रिकेट...