Duleep Trophy: 22 साल का सितारा एशिया कप की टीम इंडिया में गया तो केदार जाधव ने ली एंट्री, पुजारा-सूर्या के साथ खेलेंगे

Duleep Trophy: 22 साल का सितारा एशिया कप की टीम इंडिया में गया तो केदार जाधव ने ली एंट्री, पुजारा-सूर्या के साथ खेलेंगे

केदार जाधव (Kedar Jadhav) को दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) के लिए वेस्ट जोन की टीम में चुना गया है. वे युवराज सिंह डोडिया (Yuvrajsinh Dodiya) की जगह लेंगे. सौराष्ट्र से आने वाले डोडिया को इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारत ए टीम में चुना गया है. वेस्ट जोन की टीम दलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. उसने सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन को पहली पारी में बढ़त के आधार पर पछाड़ा. वेस्ट जोन की टीम की कमान प्रियांक पांचाल संभाल रहे हैं. इसमें चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान जैसे सितारे पहले से ही शामिल हैं.

 

पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार है जब केदार जाधव ने किसी टीम में किसी को रिप्लेस किया है. इससे पहले आईपीएल 2023 में उन्होंने डेविड विली की जगह भरी थी. जाधव ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे और वे कमेंट्री कर रहे थे. 38 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक 82 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 48.07 की औसत से 5272 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 16 शतक लगाए हैं. घरेलू क्रिकेट में वे महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. पिछले रणजी सीजन में उन्होंने चार मैच खेले थे और 92.50 की औसत से 555 रन बनाए थे. इसमें 283 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी. दो शतक और इतने ही अर्धशतक उन्होंने लगाए थे.

 

कौन हैं युवराज सिंह डोडिया

 

22 साल के डोडिया ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में एक विकेट लिया था. दूसरी पारी में सेंट्रल जोन के रिंकू सिंह उनका शिकार बने थे. डोडिया ने पिछले सीजन ही रणजी डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने छह फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 30 विकेट लिए हैं. वे अपने छोटे से करियर में एक बार एक पारी में पांच विकेट और तीन बार चार विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. उन्होंने अभी तक सीनियर लेवल पर कोई लिस्ट ए या टी20 मैच नहीं खेला है. उनके पास इमर्जिंग एशिया कप 2023 के जरिए टी20 डेब्यू का मौका रहेगा. यह टूर्नामेंट श्रीलंका में 14 जुलाई से शुरू होगा और 23 को फाइनल होगा. इसके लिए यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया का चयन हुआ है.
 

ये भी पढ़ें

पंजाब किंग्स के बॉलर की कातिलाना बॉलिंग, 17 गेंद फेंकी, 13 डॉट डाली, 6 रन देकर किए 4 शिकार, देखिए Video
IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच 6 महीने के लिए टली वनडे सीरीज, जानें कब होंगे ये मुकाबले
World Cup 2023: पाकिस्तान टीम भारत आएगी या नहीं! शाहबाज शरीफ की बनाई हाई लेवल कमिटी करेगी फैसला