पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए अपनी टीम को भेजने का फैसला करने के लिए हाई लेवल कमिटी बनाई है. विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को इस कमिटी का मुखिया बनाया गया है. इस कमिटी का काम खिलाड़ियों, अधिकारियों, फैंस व मीडिया के लिए भारत और पाकिस्तान के रिश्तों, सरकार की खेल व इससे इतर नीति और भारत के हालात को जांचना और चर्चा करना है. इसके बाद शरीफ को अपनी सिफारिश देगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मुख्य संरक्षक वहां का प्रधानमंत्री होता है.
आईसीसी और बीसीसीआई ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होना है. उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान इसके लिए भारत का दौरा करेगा. पीसीबी ने हालांकि अपने खिलाड़ियों से कहा है कि टीम के वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला सरकार से मंजूरी पर निर्भर करता है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावभरे रिश्ते हैं. इसके चलते यह दोनों देश आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं. केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुकाबलों में खेलते हैं.
कमिटी में कौन-कौन शामिल
हाई लेवल कमिटी में खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व कूटनीतिज्ञ तारिक फातमी शामिल हैं. इससे जुड़े मंत्रियों ने पीसीबी को पहले ही कह दिया था कि वर्ल्ड कप के मैच भारत के जिन शहरों में होना है वहां पर हाई लेवल सिक्योरिटी डेलिगेशन भेजा जाएगा. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता में अपने मुकाबले खेलने हैं. वह पहले दो वॉर्म अप मैच हैदराबाद में खेलेगा. फिर इसी मैदान में नेदरलैंड्स और श्रीलंका से उसकी टक्कर है. भारत से उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में हैं.
इस बीच, पीसीबी के ज़का अशरफ और सीईओ सलमान तासीर को 8 जुलाई की रात आईसीसी मीटिंग के लिए डरबन जाना है. बताया जाता है कि इसमें अशरफ भारत के सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान नहीं आने का मसला उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs WI Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, 2 नए चेहरे शामिल, 20 महीने बाद धाकड़ स्पिनर की वापसी
Asian Games 2023 में खेलेगी भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम, BCCI ने बताया कौनसे खिलाड़ियों का होगा सेलेक्शन
रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग्स में खेलने पर BCCI लेगी एक्शन, जय शाह बोले- हमें यह ट्रेंड रोकना होगा