Asian Games 2023 में खेलेगी भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम, BCCI ने बताया कौनसे खिलाड़ियों का होगा सेलेक्शन

Asian Games 2023 में खेलेगी भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम, BCCI ने बताया कौनसे खिलाड़ियों का होगा सेलेक्शन

बीसीसीआई ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत की क्रिकेट टीमों को भेजने पर मुहर लगा दी है. चीन के हांगझू में सितंबर के आखिर में शुरू होने वाले इन खेलों के लिए पुरुष और महिला दोनों टीम भेजी जाएंगी. बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल (BCCI Apex Council Meeting) की मीटिंग में यह फैसला किया गया. बोर्ड ने यह भी बताया कि एशियन गेम्स के लिए कौनसे खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया जाएगा. एशियन गेम्स की क्रिकेट स्पर्धा में भारत की टीमें पहली दफा हिस्सा लेंगी. यहां पर टी20 फॉर्मेट में मुकाबले कराए जाते हैं. साल 2010 में पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल किया गया था. फिर 2014 में भी यह खेल शामिल रहा लेकिन दोनों ही बार भारत की टीमें नहीं गईं. 2018 एशियन गेम्स में क्रिकेट नहीं था.

 

बीसीसीआई ने बताया कि भारत एशियन गेम्स 2023 के लिए पुरुष और महिला दोनों टीम भेजेगा. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पुरुषों के वर्ल्ड कप के साथ ही कुछ और सीरीज के साथ टकरा रहा है इसलिए पुरुष टीम में वे ही खिलाड़ी चुने जाएंगे जो वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रहे होंगे. एशियन गेम्स का आगाज सितंबर 2023 में होगा. इसमें पुरुषों की क्रिकेट स्पर्धा के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. वहीं महिलाओं के मैच 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच होंगे. एशियन गेम्स के लिए 15 जुलाई तक टीम भेजी जानी है. अगले सप्ताह टीम की घोषणा होना तय है.

 

7 जुलाई को बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पत्रकारों से मुंबई में कहा था, 'हम एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे हैं. अपेक्स काउंसिल ने पुरुष व महिला टीमों की हिस्सेदारी को मंजूरी दे दी है.'

 

पुरुष क्रिकेट टीम सितंबर-अक्टूबर में कहां बिजी रहेगी?

 

पुरुष टीम का शेड्यूल काफी बिजी है. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होगा और 8 को भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है. साथ ही वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म अप मैच खेले जाने हैं. इसके अलावा भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में एशियन गेम्स के लिए बी टीम का चुनाव हो सकता है. कहा गया था कि शिखर धवन के नेतृत्व में टीम भेजी जा सकती है. हालांकि यह मुश्किल लग रहा है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई सेलेक्टर्स आईपीएल में चमकने वाले खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए चुन सकती है.

 

महिला टीम के सेलेक्शन में किसी तरह की दिक्कत नहीं है क्योंकि एशियन गेम्स की अवधि के दौरान उसकी कहीं कोई सीरीज प्रस्तावित नहीं है. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुआई में मुख्य टीम चुने जाने की पूरी संभावना है.

 

ये भी पढ़ें

रिंकू सिंह-ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिलेगा मौका! वेस्ट इंडीज नहीं भेजने का कारण भी आया सामने
रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग्स में खेलने पर BCCI लेगी एक्शन, जय शाह बोले- हमें यह ट्रेंड रोकना होगा
IND vs WI Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, 2 नए चेहरे शामिल, 20 महीने बाद धाकड़ स्पिनर की वापसी