Duleep Trophy 2023: भारतीय घरेलू क्रिकेट का आगाज दलीप ट्रॉफी 2023 के साथ होने जा रहा है. इसमें जोनल आधार पर छह टीमें हिस्सा लेंगी और सभी ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. दलीप ट्रॉफी के इस सीजन का आगाज 28 जून से होगा और फाइनल 12 जुलाई से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें खेलेंगी. वेस्ट जोन और साउथ जोन सीधे सेमीफाइनल में खेलेंगे क्योंकि ये दोनों पिछले सीजन के फाइनलिस्ट हैं. ऐसे में सेंट्रल जोन, ईस्ट जोन नॉर्थ-ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन ही केवल ग्रुप मुकाबले खेलेंगे. इस टूर्नामेंट में भारत के कई घरेलू सितारे खेलते नज़र आएंगे. इनमें रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, मयंक अग्रवाल जैसे नाम शामिल हैं.
क्या है दलीप ट्रॉफी 2023 का फॉर्मेट
इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले जाएंगे. सेंट्रल जोन व ईस्ट जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन व नॉर्थ जोन आपस में खेलेंगे. इन मैचों में जो जीतेगा वह सेमीफाइनल में वेस्ट जोन और साउथ जोन से भिड़ेगा. दोनों सेमीफाइनल 5 जुलाई से होंगे. यहां से दो फाइनलिस्ट तय होंगे. 12 जुलाई से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल होगा. इससे पहले के मुकाबले अलूर और बेंगलुरु में कराए जाएंगे. दलीप ट्रॉफी ने 2022 में तीन साल के ब्रेक के बाद वापसी की थी. कोविड-19 के चलते बीच में यह टूर्नामेंट नहीं कराया गया था.
दलीप ट्रॉफी 2023 की स्क्वॉड
ईस्ट जोन स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, अनुष्टुप मजूमदार, बिपिन सौरभ, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम (उपकप्तान), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम मुरा सिंह और इशान पोरेल.
साउथ जोन स्क्वॉड
हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), बी साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वॉशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कवरप्पा, विजयकुमार विशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसल और तिलक वर्मा.
सेंट्रल जोन स्क्वॉड
शिवम मावी (कप्तान), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर और उपकप्तान) विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सुथार, सारांश जैन, आवेश खान और यश ठाकुर.
वेस्ट जोन स्क्वॉड
प्रियांक पांचाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वसावड़ा, अतीत शेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, चेतन साकरिया, चिंतन गाजा और अर्जन नागवसवाला.
नॉर्थ ईस्ट जोन स्क्वॉड
रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), निलेश लामिछाने (उपकप्तान), किशन लिंगदोह, लांगलॉन्यांमबा, एआर अहलावत, जोसेफ लालथनखुमा, प्रफुल्लमणी (विकेटकीपर), दीपू शर्मा, जोतिन फेइरोइजाम, इमलीवती लेमतूर, पलजोर तमांग, किशन सिंघा, आकाश कुमार चौधरी, नगाहो चिशी और राजकुमार रेक्स.
दलीप ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल
28 जून- सेंट्रल जोन vs ईस्ट जोन (अलूर) सुबह साढ़े नौ बजे से
28 जून- नॉर्थ जोन vs नॉर्थ ईस्ट जोन (बेंगलुरु) सुबह साढ़े नौ बजे से
5 जुलाई- (पहला सेमीफाइनल)- वेस्ट जोन vs टीम का ऐलान बाकी ( (अलूर, सुबह साढ़े नौ बजे से)
5 जुलाई- (दूसरा सेमीफाइनल)- साउथ जोन vs टीम का ऐलान बाकी (बेंगलुरु, सुबह साढ़े नौ बजे से)
12 जुलाई- फाइनल (बेंगलुरु, सुबह साढ़े नौ बजे से)
ये भी पढ़ें
Ruturaj Gaikwad का T20 में धूमधड़ाका जारी, केदार जाधव की टीम के खिलाफ 27 गेंद में 10 चौके-छक्के लगाकर मचाया तूफान
IND vs WI Test: टीम इंडिया 21 साल और 23 टेस्ट से वेस्ट इंडीज से टेस्ट नहीं हारी, अब निशाने पर 50 साल पुराना रिकॉर्ड