Duleep Trophy : चेतेश्वर पुजारा के शतक से वेस्ट जोन ने सेमीफाइनल में शिवम मावी की टीम पर कसा शिकंजा, 384 रनों की बनाई बढ़त

Duleep Trophy : चेतेश्वर पुजारा के शतक से वेस्ट जोन ने सेमीफाइनल में शिवम मावी की टीम पर कसा शिकंजा, 384 रनों की बनाई बढ़त

भारत में इन दिनों दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है. जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया से बाहर निकाले जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़कर फिर से वापसी का बिगुल बजा डाला है. पुजारा ने वेस्ट जोन के लिए दूसरी पारी में 133 रन बनाए. जिससे उनकी टीम ने शिवम मावी की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन पर शिकंजा कस लिया और तीसरे दिन की समाप्ति तक 384 रनों की बढ़त हासिल कर डाली थी.

 

पुजारा ने जड़ा दमदार शतक 

 
वेस्ट जोन के लिए मैच की पारी पारी में 28 रन बनाने वाले पुजारा ने दूसरी पारी में बल्ले से कहर बरपा डाला. वेस्ट जोन के दूसरी पारी में 40 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद पुजारा ने पारी को संभाला और सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभा डाली. तभी सूर्यकुमार 58 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने. लेकिन पुजारा ने क्रीज पर पैर जमाए रखे और 278 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के से 133 रन बनाए. जिससे वेस्ट जोन की टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 9 विकेट पर 292 रन बना डाले थे. उनकी तरफ से क्रीज पर अर्जन नागवासवाला एक रन बनाकर नाबाद रहे.

 

वेस्ट जोन के पास विशाल बढ़त 


मैच की बात करें तो पहली पारी में वेस्ट जोन ने 220 रन बनाए. इसके बाद सेंट्रल जोन की टीम 128 रन पर ही सिमट गई थी. फिर दूसरी पारी में अब वेस्ट जोन की टीम ने 384 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर डाली है. जिससे शिवम मावी की टीम के लिए जीत की राह मुश्किल नजर आ रही है. वेस्ट जोन के लिए पहली पारी में सबसे अधिक पांच विकेट अर्जन नागवासवाला ने चटकाए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Bas De Leede: 5 विकेट लेकर ठोका शतक और रचा इतिहास, पिता सचिन को वर्ल्ड कप में आउट कर बने प्लेयर ऑफ दी मैच, बहन भी खेलती है क्रिकेट
टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद 3 महीने रहा खाली हाथ, अब कप्तान बनकर लूटी महफिल, टेस्ट खेलने का है सपना