टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद 3 महीने रहा खाली हाथ, अब कप्तान बनकर लूटी महफिल, टेस्ट खेलने का है सपना

टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद 3 महीने रहा खाली हाथ, अब कप्तान बनकर लूटी महफिल, टेस्ट खेलने का है सपना

वेस्ट जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) अब तीनों फॉर्मेट में करियर बनाने के लिये इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहते हैं. मावी ने 44 रन देकर छह विकेट लिए जिसकी मदद से सेंट्रल जोन ने अलूर में दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन को पहली पारी में 220 रन पर आउट कर दिया. मावी ने कहा, ‘मैं पिछले तीन चार साल से लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. उम्मीद है कि टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा. मैं सिर्फ एक फॉर्मेट नहीं खेलना चाहता बल्कि सभी फॉर्मेट में खेलने के लिये तैयार रहने की कोशिश में हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं.’

 

उत्तर प्रदेश के 24 साल के मावी को मध्य क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बहुत खुश हूं. चयनकर्ताओं ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. भारत में तेज गेंदबाजों के लिये कप्तानी मुश्किल होती है क्योंकि वे हालात की वजह से थक जाते हैं. लेकिन यहां हालात ठीक हैं और उतनी थकान नहीं हो रही है. मैंने इंग्लैंड में खेला है और यहां मौसम उसी तरह का है.’

 

सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए मावी ने अच्छी कप्तानी की और इसका असर अपनी बॉलिंग पर नहीं पड़ने दिया. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए. मावी पिछली तीन पारियों में नौ विकेट ले चुके हैं. मावी ने इस बारे में कहा, 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बल्लेबाज कौन है. मेरा ध्यान सही जगह पर बॉलिंग करने पर है और मुझे पता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं, मुझे विकेट मिलेंगे.'

 

3 महीने खेल से दूर रहने पर क्या बोले मावी

 

मावी फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे लेकिन इसके बाद तीन महीने तक कोई मैच नहीं खेल पाए. आईपीएल 2023 में वे गुजरात टाइटंस के साथ थे मगर कोई मैच नहीं खेल पाए. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैच के लिए चुना जाना कप्तान और कोच पर निर्भर करता है. लेकिन मैं उस समय को नेट सेशन के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था. मैं नेट्स में लंबे स्पैल फेंक रहा था. मैं सात से आठ ओवर लगातार डाल रहा था.'

 

मावी ने माना कि लंबे ब्रेक के बाद मैच में उतरने पर लय हासिल करने में वक्त लगता है. उन्होंने कहा, 'हां मैं तीन महीने बाद खेल रहा था. पहले दिन लय हासिल करना मुश्किल था. पहली शाम में मैंने जो चार ओवर फेंके उनमें काफी दिक्कत आई. लेकिन दूसरे दिन जब आया तब बेहतर हालत थी.'
 

ये भी पढ़ें

Tilak Varma: दोस्त ने दी टीम इंडिया में सेलेक्शन की खबर, माता-पिता ने सुना तो रो पड़े, अब पोलार्ड से मिली सीख से धूम मचाने की तैयारी

Virat Kohli: वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले सामने आई विराट कोहली की पुरानी कमजोरी, भारत को भारी तो नहीं पड़ेगी?
नेदरलैंड्स ने रचा इतिहास, 12 साल बाद खेलेगा वर्ल्ड कप, स्कॉटलैंड को 43 ओवर में रौंदकर कटाया भारत का टिकट