दलीप ट्रॉफी फाइनल में 20 में से 16 विकेट लेने वाली तिकड़ी की तारीफ में हनुमा विहारी ने पढ़े कसीदे, कहा- कप्तानी का दबाव...

दलीप ट्रॉफी फाइनल में 20 में से 16 विकेट लेने वाली तिकड़ी की तारीफ में हनुमा विहारी ने पढ़े कसीदे, कहा- कप्तानी का दबाव...

साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) फाइनल में जीत हासिल कर ली है. हनुमा विहारी की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की. साउथ जोन की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और बैंगलोर में वेस्ट जोन के खिलाफ फाइनल दिन जीत हासिल कर ली. हनुमा विहारी एंड कंपनी ने 75 रन से फाइनल पर कब्जा किया. हनुमा विहारी ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया और वेस्ट जोन की कमर तोड़ दी. वेस्ट जोन की टीम में चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव जैसे कई बड़े स्टार्स थे.

 

 

 

वेस्ट जोन की तरफ से जब प्रियांक पांचाल और सरफराज खान लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. विहारी ने हालांकि यहां मैच पर से अपना कंट्रोल नहीं खोया. इस बीच पांचाल 5वें दिन की सुबह 95 रन पर आउट हो गए. अंत में साउथ जोन के गेंदबाजों ने टेल एंडर्स को पवेलियन भेज ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

 

हनुमा विहारी ने बल्ले से कमाल दिखाया और दूसरी पारी में 42 रन की पारी खेली. दलीप ट्रॉफी फाइनल की पहली पारी में विहारी 63 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे थे. मैच के बाद विहारी ने कहा कि, मुझे कप्तानी करने में खूब मजा आया. जब आपके पास ऐसी टीम होती है तब आपको कप्तानी करने में मजा आता है. आप पर से दबाव कम हो जाता है. हमारी कोशिश यही थी कि हम उन्हें अंत में 3 रन प्रति ओवर पर ले आएं. जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने कमाल किया उससे मेरा काम बेहद आसान हो गया.

 

विहारी ने की कर्नाटक की तिकड़ी की तारीफ


विहारी ने कर्नाटक की तिकड़ी की तारीफ की. कर्नाटक के तीन पेसर्स यानी की विद्वथ कावेरप्पा, विजयकुमार विशाक और वासुकी कौशिक की तारीफ की. तीनों ने मिलकर वेस्ट जोन के 20 में से कुल 16 विकट अपने नाम कर लिए. कावेरप्पा ने 7 विकेट हॉल लिए और इस तरह साउथ जोन की टीम ने वेस्ट जोन को 146 पर ऑलआउट कर दिया. कौशिक ने 4 विकेट लिए.

 

साउथ जोन की टीम ने इन तीनों गेंदबाजों का भरपूर फायदा उठाया और जीत हासिल की. विहारी ने कहा कि, कर्नाटक के तीनों तेज गेंदबाजों को विकेट के बारे में पूरी जानकारी थी. मैं इससे पहले भी कह चुकी हूं कि अगर गेंदबाजों को विकेट के बारे में पता है तो आपकी टीम को फायदा हो सकता है. तीनों ने अपना धांसू स्किल दिखाया. 

 

ये भी पढ़ें:

Vidwath Kaverappa : डेल स्टेन के वीडियो देखा बना खूंखार, पुजारा व सूर्यकुमार ने टेके घुटने, जानें कौन है दलीप ट्रॉफी के 2 मैच में 15 विकेट लेने वाला ये चैंपियन गेंदबाज

कभी एमेजॉन में करता था काम, अब पुजारा, सूर्या और पृथ्वी शॉ को नचाया, कमाल की है मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके क्रिकेटर की कहानी