Vidwath Kaverappa : डेल स्टेन के वीडियो देखा बना खूंखार, पुजारा व सूर्यकुमार ने टेके घुटने, जानें कौन है दलीप ट्रॉफी के 2 मैच में 15 विकेट लेने वाला ये चैंपियन गेंदबाज

Vidwath Kaverappa : डेल स्टेन के वीडियो देखा बना खूंखार, पुजारा व सूर्यकुमार ने टेके घुटने, जानें कौन है दलीप ट्रॉफी के 2 मैच में 15 विकेट लेने वाला ये चैंपियन गेंदबाज

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy Final) का फाइनल मुकाबला हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन ने अपने नाम कर डाला. लेकिन हनुमा की टीम से एक चैंपियन गेंदबाज निकलकर सामने आया. वेस्ट जोन के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कर्नाटक से आने वाले विदवथ कवरप्पा ने पहली पारी में सात विकेट हॉल लिया. जिससे वेस्ट जोन की टीम 146 रनों पर सिमट गई. इस दौरान कवरप्पा ने चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान सभी को सस्ते में चलता किया. जिससे उनका नाम सुर्ख़ियों में आ गया. अब दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान जब दो मैचों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए तो गेंदबाजी के बारे में बड़ा खुलासा किया. कवरप्पा का मानना है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन और मोहम्मद शमी के वीडियो भी देखे.

 

शमी और स्टेन के देखे वीडियो 


दलीप ट्रॉफी में 24 साल के कवरप्पा ने अपनी गेंदबाजी के आगे किसी को टिकने नहीं दिया. जिसके चलते साउथ जोन को चैंपियन बनाने के बाद कवरप्पा ने कहा, "देखिए मेरे पास प्रसिद्द कृष्णा और विजय कुमार वैशाक की तरह अधिक पेस नहीं है. इसलिए मुझे विकेट निकालने के लिए अलग रास्ता खोजना था. जिसके चलते मैंने डेल स्टेन और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के वीडियो देखे. उससे मैंने सीम को कैसे ठीक रखना है. उस पर ध्यान दिया. जिससे मुझे सफलता मिली. मैंने सोचा कि जब शमी और स्टेन को सफ़ेद गेंद के खेल में इतनी मदद मिल सकती है तो फिर लाल गेंद के खेल में ये काफी अधिक प्रभावशाली रहेगा."

 

हॉकी वाली जगह से निकला तेज गेंदबाज 


कर्नाटक के कुर्ग से ज्यादातर हॉकी खिलाड़ी निकलकर बाहर आते हैं. वहां पर कवरप्पा ने जब आठ साल की उम्र में टैलेंट हंट ड्राइव के दौरान गेंदबाजी की तो कोच सैमुअल जयराज काफी इम्रेस हुए. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को कैंप में शामिल किया और धाकड़ तेज गेंदबाज बनाया. कवरप्पा के बारे में कर्टनाक स्टेट एसोसिएशन के कोच जयराज ने कहा, "कवरप्पा एक दमदार बच्चे के रूप में आया था. उसकी खासियत यही थी कि वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए कभी नहीं थकता था. वह शुरू से नैचुरल रूप से एथलीट और गेंदबाज था. कुर्ग से आने के चलते उसके अंदर खेल के लिए गजब का जज्बा था. हमें बस उसे दिशा दिखानी थी. हमें विश्वास था कि कवरप्पा आगे चलकर कर्नाटक के लिए बेहतरीन गेंदबाज बनेगा और सब कुछ सही रहा तो वह भारत के लिए भी खेल सकता है."  

 

IPL 2023 का भी हिस्सा थे कवरप्पा


कवरप्पा ने साल 2022 के लिए भारतीय घरेलू क्रिकेट में कदम रखा और विकेटों की लाइन लगा डाली. उन्हने सबसे पहले साल 2022 की सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए. जबकि इसके बाद रणजी ट्रॉफी सीजन 2022-23 के दौरान उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए. कवरप्पा को घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम ने 20 लाख की रकम देकर शामिल किया था. लेकिन बीते सीजन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. 

 

ये भी पढ़ें :-

 जिसे IPL में 2 मैच खेलने को मिले उसने धूम मचाई, 4 विकेट लेकर टीम को 18 साल बाद बनाया चैंपियन, लखनऊ का हरफनमौला अकेला लड़ता रह गया

WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल