Duleep Trophy 2023: साउथ जोन ने 14वीं बार जीता खिताब, विहारी की टीम ने पुजारा-सूर्या और सरफराज की वेस्ट जोन को 75 रन से धूल चटाई

Duleep Trophy 2023: साउथ जोन ने 14वीं बार जीता खिताब, विहारी की टीम ने पुजारा-सूर्या और सरफराज की वेस्ट जोन को 75 रन से धूल चटाई

Duleep Trophy 2023: हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की कप्तानी वाली साउथ जोन टीम ने दलीप ट्रॉफी 2023 का खिताब जीत लिया. फाइनल में उसने वेस्ट जोन को 75 रन से मात दी. साउथ जोन ने 14वीं बार यह खिताब जीता है. 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान जैसे सितारों से सजी वेस्ट जोन की टीम मैच के आखिरी दिन 222 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से कप्तान प्रियांक पांचाल ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. सरफराज खान ने दूसरी पारी में 48 रन बनाए. साउथ जोन की तरफ से वासुकी कौशिक और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने चार-चार विकेट लिए. कौशिक ने 36 रन देकर वेस्ट के टॉप ऑर्डर और साई किशोर ने 57 रन देकर लॉअर ऑर्डर को ध्वस्त किया.

 

साउथ जोन ने पहली पारी में कप्तान विहारी के (63) के अर्धशतक के बूते 213 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्ट जोन विदवत कवरप्पा के सात विकेटों के चलते 146 रन पर ढेर हो गई. इससे साउथ को 67 रन की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में साउथ जोन ने 230 रन बनाए जिसमें विहारी 42 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 37 और मयंक अग्रवाल ने 35 रन का योगदान दिया. इस मुकाबले में वेस्ट जोन के शॉ, पुजारा, सूर्या, सरफराज और साउथ के मयंक, तिलक वर्मा, विहारी पर सबकी नज़रें थी. पुजारा नौ और 15, सूर्या आठ और चार, सरफराज 0 और 48, शॉ 65 और सात रन की पारियां खेल सके. मयंक ने 28 और 35, तिलक ने 40 और तीन, विहारी ने 63 और 42 रन की पारियां खेलीं. 

 

साउथ जोन ने पिछले साल की हार का लिया बदला

 

गेंदबाजी में भी वेस्ट जोन की तरफ से कोई असरदार नहीं रहा. दूसरी पारी में धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने जरूर पांच विकेट लिए. वहीं साउथ जोन की बॉलिंग ने कमाल किया. पहली पारी में कवरप्पा ने 53 रन देकर सात शिकार किए. फिर दूसरी पारी में कौशिक और साई किशोर के जलवे रहे. इससे साउथ जोन ने पिछले साल फाइनल में वेस्ट जोन से मिली हार का बदला चुकता किया. पिछले साल अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वेस्ट जोन की टीम विजेता बनी थी. उसके नाम संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 18 बार यह टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड है.

 

ये भी पढ़ें

RCB के बल्लेबाज ने एक ओवर में 4 चौके और एक छक्के से ठोके 22 रन, फिर बचकाना तरीके से रन आउट, Video देखकर आएगी हंसी!
'मुझसे बात तक नहीं की गई, मैं बहुत गुस्सा था', युजवेंद्र चहल ने RCB में रिटेन नहीं किए जाने पर किए खुलासे, बताया क्यों बैंगलोर IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाया
इशान किशन ने कीपिंग करते हुए की अजिंक्य रहाणे की टांग खिंचाई, सस्ते में आउट होने का मारा ताना, देखिए Video