Duleep Trophy Prize Money: मयंक अग्रवाल की इंडिया ए को चमचमाती ट्रॉफी के साथ कितनी मिली इनामी राशि?

Duleep Trophy Prize Money: मयंक अग्रवाल की इंडिया ए को चमचमाती ट्रॉफी के साथ कितनी मिली इनामी राशि?
ट्रॉफी के साथ इंडिया ए की टीम

Highlights:

मयंक अग्रवाल की इंडिया ए बनी दलीप ट्रॉफी चैंपियन

तीन राउंड के बाद टॉप पर रही इंडिया ए टीम

मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली इंडिया ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया सी को हराकर दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में 132 रन से जीत हासिल करके टॉप पर इंडिया सी को रिप्‍लेस करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. इंडिया ए ने तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ कुल 12 अंक हासिल किए थे. जबकि कुल 9 पॉइंट के साथ इंडिया सी दूसरे, 7 पॉइंट्स के साथ इंडिया बी तीसरे और छह पॉइंट्स के साथ इंडिया डी की टीम तीसरे स्‍थान पर रही.

 

इंडिया ए ने गायकवाड़ की टीम को 350 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंडिया सी 217 रन पर ऑलआउट हो गई. इंडिया ए की जीत के असली हीरो शास्‍वत रावत रहे, जिन्‍होंने पहली पारी में 124 रन और दूसरी पारी में 53 रन बनाए. वहीं इंडिया सी के अंशुल कंबोज प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्‍होंने इस ट्रॉफी में कुल 16 विकेट लिए.

 

इंडिया डी को पहली बार मिला पॉइंट

एक अन्‍य मुकाबले में अभिमन्‍यु ईश्‍वरन की इंडिया बी को श्रेयस अय्यर की इंडिया डी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.  अय्यर की टीम ने 373 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसके जवाब में इंडिया बी 115 रन पर सिमट गई.

 

 

विजेता टीम को मिली इतनी राशि

 

दलीप ट्रॉफी के विजेता की बात करें तो मयंक अग्रवाल की इंडिया ए को चमचमाती ट्रॉफी मिली. इसके साथ ही इनामी राशि भी मिली. मयंक की टीम को टूर्नामेंट जीतने पर विजेता के रूप में एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली, जबकि इंडिया सी को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली.

 

दलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे और आखिरी राउंड के बाद पॉइंट टेबल 

स्‍थानटीममैचजीतहारटाइड्रॉपॉइंट्स
1टीम A3210012
2टीम C311019
टीम B311017
4टीम D312006

 

ये भी पढ़ें:
'आबरा का डाबरा गिली-गिली छू', भारत-बांग्लादेश टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा का विकेट पर 'जादू', पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगा Video

8 ओवर, 12 रन और 7 विकेट, चंडीगढ़ के बल्‍लेबाज के बेटे ने ऑस्‍ट्रेलिया की इस टीम के लिए उड़ाया गर्दा, मैथ्‍यू वेड की सेना को 126 रन पर समेटा

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका की आखिरी वनडे में बची लाज, सीरीज गंवाने के बाद टीम ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से दी मात