Tilak Varma Century : दलीप ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले रोहित शर्मा के साथी तिलक वर्मा का बल्ला जमकर गरजा. तिलक ने 177 गेंदों में नौ चौकों से इंडिया-ए के लिए खेलते हुए इंडिया-डी के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पांचवा शतक भी जमाया. तिलक वर्मा ने अब रेड बॉल क्रिकेट में शानदार शतकीय पारी से टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोका है. भारत को अभी साल 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को रेड बॉल क्रिकेट में मौका मिल सकता है.
इंडिया-ए ने विशाल बढ़त से कसा शिकंजा
वहीं तिलक वर्मा और प्रथम सिंह के शतकों से इंडिया-ए ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट नुकसान पर 370 रन बना लिए थे. जबकि उनकी टीम ने इंडिया-डी पर 477 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. पहली पारी में इंडिया-ए 290 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी 183 रन पर ही सिमट गई थी.