इंग्लैंड की तरफ से चौथे टेस्ट में मौका पाने वाले शोएब बशीर (Shoaib Bashir) से बेन स्टोक्स को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. बशीर को वाइजैग टेस्ट में मौका मिला था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद राजकोट में उन्हें ड्रॉप करने के बाद अब जाकर उन्हें रांची टेस्ट में मौका दिया गया है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाने उतरी तो ओली रॉबिंसन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर शोएब बशीर आए. ऐसे में सरफराज खान ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन अंग्रेज खिलाड़ी ने ऐसा जवाब दिया कि सभी भारतीय खिलाड़ी हंसने लगे.
58 रन पर रॉबिंसन आउट हुए और फिर क्रीज पर बशीर आए. बशीर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदों का सामना कर रहे थे. तभी शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान ने कहा कि, इसको तो हिंदी नहीं आती है. इसके तुरंत बाद ही बशीर ने हंसते हुए कहा कि मुझे थोड़ी थोड़ी हिंदी आती है. ऐसे में फैंस इस वीडियो को जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
रूट- रॉबिंसन की साझेदारी से इंग्लैंड मजबूत
जो रूट और ओली रॉबिंसन के बीच 102 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम 353 रन पर ढेर हो गई. दूसरे दिन भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और अंग्रेजों के बचे हुए तीनों विकेट पर कब्जा किया. जडेजा ने ओली रॉबिंसन, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन को पवेलियन भेज इंग्लैंड को 353 रन पर रोक दिया. जो रूट 274 गेंद पर अंत तक 122 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी ने 7 विकेट गंवाकर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया था. और 15 ओवरों के भीतर ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो टीम ने पहले दिन 7 विकेट और दूसरे दिन 3 विकेट निकाले. मोहम्मद सिराज ने 2, डेब्यूटेंट आकाश दीप ने 3 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया.
इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान जो रूट- बेन फोक्स की 100 रन से ज्यादा की साझेदारी. और रूट- रॉबिंसन के बीच 102 रन की साझेदारी का रहा. रूट ने इंग्लैंड की तरफ से 10 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाए.
ये भी पढ़ें: