IND vs ENG: टीम इंडिया लगातार तीसरे टेस्ट में नए खिलाड़ी को देगी मौका! इन दो क्रिकेटर्स में है डेब्यू की जंग

IND vs ENG: टीम इंडिया लगातार तीसरे टेस्ट में नए खिलाड़ी को देगी मौका! इन दो क्रिकेटर्स में है डेब्यू की जंग
भारत ने इंग्लैंड पर राजकोट टेस्ट में 434 रन से जीत दर्ज की थी.

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट 23 फरवरी से है.

भारत अभी तक इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में तीन डेब्यू करा चुका है.

भारत और इंग्लैंड रांची में चौथे टेस्ट में आमने-सामने होंगे. 2-1 से आगे चल रही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इ़ंडिया के पास एमएस धोनी के गढ़ में जीत के साथ सीरीज फतेह करने का मौका रहेगा. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत की ओर से दो खिलाड़ी डेब्यू की रेस में होंगे. अगर चौथे टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू हुआ तो लगातार तीसरे टेस्ट में किसी नए भारतीय खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा. इस रेस में तेज गेंदबाज आकाश दीप और बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल शामिल हैं. वे क्रमश: जसप्रीत बुमराह और रजत पाटीदार की जगह भर सकते हैं. बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया गया है तो पाटीदार पिछले दो टेस्ट में मौके मिलने पर भी छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने विशाखापतनम टेस्ट से टेस्ट करियर शुरू किया था.

IND vs ENG सीरीज में कितने भारतीयों ने किया डेब्यू

 

भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में किसी का डेब्यू नहीं कराया था. इसके बाद विशाखापतनम में दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार को पहली बार खेलने का मौका मिला. उन्होंने केएल राहुल की जगह भरी जो चोट की वजह से बाहर हो गए थे. उन्होंने पहली पारी में 32 तो दूसरी में नौ रन बनाए थे. राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. सरफराज खान और विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. सरफराज ने पहली पारी में 67 तो दूसरी में 68 रन बनाए और दोनों पारियों में नाबाद रहे. जुरेल ने पहली पारी में 46 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई.

 

पाटीदार पिछले दो टेस्ट में बल्ले से रंग नहीं जमा सके. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अगर उन्हें आगे मौका नहीं देता है तब पडिक्कल को लाया जा सकता है. वे टॉप ऑर्डर में खेलते हैं और अभी जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. ऐसे में उनका दावा मजबूत है.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Schedule Announced : आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, धोनी और कोहली के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कब होगा फाइनल

Shami Replacement, IPL 2024 : मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 सीजन से बाहर, अब शुभमन गिल की टीम में ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह
IPL 2024, 10 Teams Schedule : आईपीएल 2024 के 17 दिन में कौन सी टीमें खेलेंगी सबसे अधिक मैच और किसको मिले सबसे कम, जानिए सभी 10 टीमों का शेड्यूल