Akash Deep को टेस्ट डेब्यू कैप देते हुए राहुल द्रविड़ हो गए भावुक, बोले- आपने बहुत कष्ट सहे, BCCI ने पोस्ट किया Video

Akash Deep को टेस्ट डेब्यू कैप देते हुए राहुल द्रविड़ हो गए भावुक, बोले- आपने बहुत कष्ट सहे, BCCI ने पोस्ट किया Video
आकाश दीप को राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप दी.

Story Highlights:

आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह के जाने से टेस्ट डेब्यू का मौका मिला.

आकाश दीप ने पिछले दिनों इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग की थी.

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट से डेब्यू किया. वे टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारत के 313वें खिलाड़ी बने. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें टेस्ट कैप दी. वे आकाश की जर्नी बताते हुए इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि किस तरह से इस खिलाड़ी ने मुश्किलों का सामना करते हुए घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया और अब भारत के लिए खेल रहे हैं. आकाश को जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर खेलने का मौका मिला. आकाश ने डेब्यू में कमाल किया और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने बेन डकेट (11), ऑली पोप (0) और जैक क्रॉली (42) को आउट किया.

BCCI.tv ने आकाश दीप के टेस्ट डेब्यू का वीडियो पोस्ट किया. इसमें द्रविड़ ने उनकी कहानी बताते हुए कहा,

आकाश आपका सफर बड्डी नाम की जगह से शुरू हुआ जो यहां से 200 किलोमीटर दूर है. आपने अपने सफर में बहुत कष्ट सहे हैं. आपने बहुत मेहनत की. कई उतार-चढ़ाव झेले हैं. 2007 के वर्ल्ड कप से इंस्पायर होकर बड्डी से आप अकेले दिल्ली क्रिकेट खेलने गए. दिल्ली में अकेले रहे, बहुत कोशिश की. दिल्ली में नहीं हुआ तो आप कोलकाता, बंगाल गए. डॉमेस्टिक क्रिकेट खेला आपने, बहुत अच्छी परफॉर्मेंस की है. आप की यह जर्नी फिर से पूरा घूमकर यहां रांची आई है जो आपके गांव से 200 किलोमीटर पास है. यहां आपको भारत की कैप मिलने वाली है. बहुत खुशी की बात है कि आपकी मम्मी यहीं पर है. दुख की बात है कि आपके पिताजी नहीं रहे, आपके बड़े भाई नहीं रहे. लेकिन जहां पर भी वे हैं ऊपर से आपको आशीर्वाद दे रहे हैं.

 

 

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने मेरा सपना था और मुझे खुशी है कि मैं अपने गांव के पास वह सपना पूरा कर रहा हूं. मुझे खुशी है कि मेरा परिवार यहां है और इससे बड़ा कुछ नहीं. मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी है.

 

 

 

बिहार से ताल्लुक रखते हैं आकाश

 

आकाश बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं. उन्होंने 2015 में अपने पिता को खो दिया था. छह महीने बाद उनके बड़े भाई का देहांत हो गया था. दोनों समय पर चिकित्सा नहीं मिलने की वजह से बच नहीं पाए थे. इन सब मुश्किल हालात से उबरते हुए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए कमाल किया. आईपीएल में वे आरसीबी के लिए खेलते हैं.
 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: धोनी के साथी रहे खिलाड़ी का चौंकाने वाला दावा, कहा- चेपॉक नहीं रहा CSK का किला, RCB अबकी बार...
Video: यशस्वी जायसवाल से लड़की ने की रोहित शर्मा को बुलाने की मांग! भारतीय क्रिकेटर बोला- मुझे डर लगता है उनसे, देखिए पूरा मामला
IND vs ENG: डेब्यू मैच में आकाश दीप ने एक नहीं बल्कि दो बार जैक क्रॉली के उखाड़े स्टम्प्स, नो बॉल डालने के बाद इस तरह खतरनाक स्विंग से लिया बदला, VIDEO