IND vs ENG : धर्मशाला में इंग्लैंड की बुरी हालत के समर्थन में उतरे पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक, कहा - खिलाड़ी कोई रोबोट नहीं जो...

IND vs ENG : धर्मशाला में इंग्लैंड की बुरी हालत के समर्थन में उतरे पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक, कहा - खिलाड़ी कोई रोबोट नहीं जो...
भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Highlights:

IND vs ENG : भारत ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

IND vs ENG : भारत ने 255 रनों की बनाई बढ़त

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी धर्मशाला टेस्ट मैच में भी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम हार की कगार पर आ गई है. भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन के अंत तक उसके सामने 255 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है. जिससे इंग्लैंड पर अब पारी से हार का संकट मंडराने लगा है. इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम के समर्थन में उतरे और बड़ा बयान दे डाला.

 

एलिस्टर कुक ने क्या कहा ?
 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने टीएनटी स्पोर्ट्स शो के दौरान इंग्लैंड के धर्मशाला में लचर प्रदर्शन पर कहा,

 

देखिये मैं किसी तरह से उन्हें डिफेंड नहीं कर रहा लेकिन हमें भी एक इंसानी पक्ष समझना चाहिए. वह सभी खिलाड़ी पिछले करीब आठ सप्ताह से भारत में खेल रहे हैं और ये उनके लिए अभी तक मुश्किल भरा दौरा रहा है, इसलिए वह सभी खिलाड़ी हैं और कोई रोबोट नहीं हैं. कभी-कभी डेड रबर जैसे मैचों में खिलाड़ियों का ध्यान भटक जाता है. जिसके चलते ऐसा हुआ.

 

 

 

सीरीज पहले ही हार चुकी है इंग्लैंड 


इंग्लैंड की टीम के भारत दौरे की बात करें तो उनकी टीम ने पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का स्वाद चखाया था. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लगातार तीन टेस्ट मैचों में हराकार 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा डाला था. इसके बाद अब अंतिम टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. जबकि इंग्लैंड की टीम वापसी नहीं कर सकी और धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शतकों से उनकी टीम बैकफुट पर चली गई और इस स्थिति से उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है. इंग्लैंड के खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज के बाद 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से खेलते नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : धर्मशाला में डेब्यू टेस्ट के दौरान फिफ्टी जड़ने के बाद देवदत्त पडिक्कल का खुलासा, कहा - पूरी रात बेचैनी…
IND vs ENG : 'रोहित शर्मा को बोल्ड करना बेन स्टोक्स की किस्मत...', 9 महीने बाद गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड कप्तान को लेकर कोच ने ये क्या कहा ?

IND vs ENG : देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट में डेब्यू में फिफ्टी जड़ने के बाद खोला बड़ा राज, कहा - मैदान में जाने से पहले राहुल द्रविड़ ने मुझे…