IND vs ENG, Dhruv Jurel : रांची टेस्ट मैच में भारत की जीत और इंग्लैंड की हार में ध्रुव जुरेल का भी अहम योगदान रहा. अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा मैच खेलने वाले जुरेल ने भारत के लिए पहली पारी में 90 रनों का योगदान दिया. इसके बाद जुरेल ने विकेटकीपिंग में भी कमाल किया और उन्होंने आर. अश्विन की गेंद पर बेहतरीन कैच भी लपका. जबकि दूसरी पारी में भी जुरेल ने भारत के गिरते विकेटों के बीच क्रीज पर पैर जमाए और 39 रनों की नाबाद पारी खेलने से भारत को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे. ऐसे में जुरेल का गेम देखकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी से जुड़ा बड़ा राज खोल डाला.
जुरेल पर बेन फोक्स को क्रश
रांची टेस्ट के साथ भारत के सामने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा,
दोनों पारियों में जुरेल ने बेहतरीन खेल दिखाया. उसकी विकेटकीपिंग बहुत की आकर्षक और देखने लायक थी. मेरे हिसाब से बेन फोक्स को छोटे कद के जुरेल पर मैन क्रश हो गया है. मालूम हो कि व्बें फोक्स इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
भारत ने इस तरह रांची टेस्ट में जमाया कब्ज़ा
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच पर नजर डालें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट की 122 रनों की नाबाद पारी से 353 रन बनाए थे. इसके बाद भारत के लिए पहली पारी में जुरेल ने सबसे अधिक 90 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 307 रन बनाए और वह इंग्लैंड से 46 रन पीछे रही. लेकिन तीसरे दिन भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (5 विकेट) और कुलदीप यादव (4 विकेट) ने मिलकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 145 पर समेट दिया. जिससे इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया और इसे टीम इंडिया ने 5 विकेट रहते 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से कब्ज़ा जमा डाला. अब भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में सात मार्च से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने रांची टेस्ट हारने के बाद कहा, मैंने टीम को साफ-साफ मैसेज दिया था कि...