England Captain Ben Stokes Wastes All Three Drs : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हैदराबाद के मैदान में पहले दिन टीम इंडिया के स्पिनरों का बोलबाला रहा. आर. अश्विन (3 विकेट), रवींद्र जडेजा (3 विकेट) और अक्षर पटेल (2 विकेट) ने कहर बरपाकर इंग्लैंड की पहली पारी को 246 रन पर ही समेट दिया. जिसके बाद फील्डिंग करने आए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टीम इंडिया के विकेट चटकाने को काफी बेताब दिखे और पहली 80 गेंदों पर ही एक पारी में मिलने वाले सभी तीनों डीआरएस समाप्त कर डाले. जिससे अब वह अपनी ही टीम के दुशमन बन गए हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों को भारत के बाकी 9 विकेट अब बिना डीआरएस के चटकाने होंगे.
इंग्लैंड ने कब-कब लिया रिव्यू
दरअसल, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पहले दिन विकेट लेने की चाहत में तीनों डीआरएस समाप्त कर बैठे. हालांकि ये तीनो डीआरएस इंग्लैंड के पहले दिन गेंदबाजी के दौरान 80 गेंदों तक ही समाप्त हो चुके थे. इंग्लैंड ने पहला रिव्यू यशस्वी जायसवाल को आउट करने की चाहत में पारी के तीसरे ओवर में मार्क वुड की गेंद पर लिया और फैसला उसके पक्ष में नहीं गया.
गिल और रोहित के सामने भी रिव्यू गया बेकार
तीसरे ओवर में पहला रिव्यू लेने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी के 12वें ओवर में स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले के किनारे को चेक करने के लिए रिव्यू लिया. इसमें भी वह नाकाम रहे और इंग्लैंड का दूसरा डीआरएस समाप्त हो गया. हालांकि स्टोक्स विकेट की चाहत में यहीं नहीं रुके और पारी के 14वें ओवर में डेब्यू मैच में गेंदबाजी करने वाले स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद शुभमन गिल के पैड पर लगी. जिस पर काफी तेज अपील हुई लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया तो बेन स्टोक्स रिव्यू के लिए गए. जिसमें गेंद स्टंप्स के ऊपर से जाती नजर आई और इंग्लैंड ने अपना 80 गेंद में तीसरा रिव्यू भी गंवा डाला. अब दूसरे दिन भारत के विकेट चटकाने के लिए इंग्लैंड के पास एक भी रिव्यू नहीं बचा है.
यशस्वी ने दिखाई तूफानी तेवर
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया की स्पिन तिकड़ी (आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल) ने कहर बरपाया और मिलकर कुल आठ विकेट चटकाए. जिससे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 246 रन ही बना सकी. इसके जवाब में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तूफानी तेवर दिखाते हुए ओपनिंग में 80 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन तभी रोहित शर्मा 27 गेंदों में तीन चौके से 24 रन बनाकर चलते बने. जबकि यशस्वी जायसवाल ने दिन के अंत तक 70 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 76 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि शुभमन गिल भी 14 रन बनाकर क्रीज में टिके हुए हैं. भारत ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट पर 119 रन बनाए और पहली पारी में अभी इंग्लैंड से 127 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-