IND vs ENG, Devdutt Padikkal : धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जहां दूसरे दिन शतक जमाए. वहीं भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली पारी में दमदार फिफ्टी जड़ डाली. जिसके बाद से चारों तरफ देवदत्त पडिक्कल की चर्चा जारी है और भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद पडिक्कल ने बताया कि कैसे दो सालों तक वह बीमारी से जुहते रहे और उसके बाद टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाई.
दो साल काफी कठिन रहे
देवदत्त पडिक्कल की बात करें तो साल 2021 से लेकर साल 2023 तक उनकी तबीयत काफी खराब रही, जबकि पेट में खराबी के कारण उनका वजन भी लगातार गिरता जा रहा था. लेकिन पडिक्कल ने कठिन समय में हिम्मत नहीं हारी और दो साल तक अस्वस्थ रहने के बाद मैदान में फिट होकर दमदार वापसी कर डाली. पडिक्कल ने अब अपने इसी कठिन समय को याद करते हुए कहा,
पिछले कुछ साल बीमार रहने के कारण काफी संघर्ष से भरे रहे थे. इसलिए जब आप बीमार होकर घर में बैठे होते हैं तो तो कुछ समझ नहीं आता. लेकिन वह समय काफी कठिन था और मैं कुछ कर नहीं सकता था. मैं हमेशा से मौके के इंतजार में था और मैंने सोचा जो भी मौका मिलेगा उसमें कुछ करना है.
राहुल द्रविड़ ने क्या मंत्र दिया ?
धर्मशाला के मैदान में डेब्यू पारी के दौरान 65 रन ठोकने के बाद पडिक्कल ने आगे कहा,
मैदान में जाने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने मुझे सलाह दी कि पहले 10 से 15 मिनट तक तुम्हे नर्वसनेस होगी, लेकिन तुम्हे जाकर क्रिकेट को एंजॉय करना होगा. उनकी इस सलाह से मुझे काफी मदद मिली और फिर बाद में मुझे लगने लगा कि सरफराज के साथ साझेदारी बनाकर हमें अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी.
जीत की तरफ बढ़ती टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 218 रन पर पहली पारी में समेटने के बाद दूसरे दिन के अंत तक रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शतकों से आठ विकेट पर 473 रन बना डाले. जिससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हार की तरफ धकेलते हुए पहली पारी में ही 255 रनों की बढ़त बना डाली है. अब टीम इंडिया मैच में अपनी बढ़त के अंदर ही इंग्लैंड की दूसरी पारी समेटकर एक पारी से जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-