Ben stokes, India vs England, 2nd test : भारत ने विशाखापतनम टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. रोहित शर्मा (Rohit sharma) की टीम के हाथों करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स गरजे. स्टोक्स ने हार के बाद कहा कि उन्हें जीत का भरोसा था और इस कोशिश में उन्होंने भारत को दबाव में भी ला दिया था.
भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में इंग्लिश टीम आखिरी पारी में 292 रन पर ही सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट लिए.
हार के बाद स्टोक्स ने कहा-
हमें पूरा विश्वास था कि हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे. हमने जिस तरह से चुनौतियों का सामना किया, हम वही हैं. ऐसे पलों में, जब आप पर स्कोरबोर्ड का दबाव होता है, तब हम व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. जिस तरह से हम खेले और भारत को दबाव में रखा, वह बहुत अच्छा था, लेकिन दुर्भाग्य से हम परिणाम तक नहीं पहुंच सके. ये एक और शानदार गेम रहा. हमारे खिलाड़ी कैसे खेलें, इस बारे में कोई सुझाव नहीं है. ड्रेसिंग रूम में हर कोई क्वालिटी वाला खिलाड़ी है. वे जानते हैं कि मैदान पर जाकर गेम को कैसे आगे बढ़ाना है.
अनुभवहीन स्पिन अटैक पर स्टोक्स ने कहा कि वो उनके लिए चुनौती नहीं थी. उन्हें वो पसंद आया. स्टोक्स ने कहा कि टॉम हर्टली, शोएब बशीर और रेहान अहमद तीसरे दिन ज्यादा मैच्योर दिखे.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: भारतीय टीम को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, आगे मैच में नहीं लेगा हिस्सा